छठ पूजा का सामान घर लौट रहे चाचा-भतीजा को ऑटो ने रौंदा, दोनों की मौके पर मौत
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2022/06/Road-A.-01-1024x576.jpg)
सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले में शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसे में जानकारी के मुताबिक, यह दोनों बाजार से छठ पूजा के सामान की खरीदारी कर लौट रहे थे तभी सामने से आती एक तेज रफ़्तार ऑटो ने इन दोनों को बुरी तरह से कुचल दिया जिसके बाद दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। घटना सोनबरसा के कन्हौली की है। रमनगरा हनुमान चौक निवासी दीपक पासवान अपने भतीजे रोहित के साथ फरछहिया बाजार से छठ पूजा का सामान खरीदकर लौट रहा थे। इसी दौरान रामनगरा-फरछहिया सड़क पर तेज रफ्तार ऑटो से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दोनों चाचा भतीजे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों चाचा-भतीजा को अस्पताल लेकर गई, जहां जांच करने के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घर में छठ की तैयारियां धरी की धरी रह गई।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)