January 21, 2025

मेलबर्न टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को 184 रनों से हराया, टेस्ट चैंपियनशिप में जाना मुश्किल

  • थर्ड अंपायर ने दिए दो विवादित फैसले, टीम इंडिया के बल्लेबाजों का फ्लॉप शो, रोहित-कोहली ने किया निराश

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 184 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। मेलबर्न में मिली इस हार से साथ भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से पिछड़ गई है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में मिली हार ने रोहित शर्मा की टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना मुश्किल कर दिया है। अब टीम इंडिया पर डब्ल्यूटीसी फाइनल में नहीं पहुंचे का खतरा मंडराया रहा है। टीम इंडिया की इस हार के बाद अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के समीकरण बहुत मुश्किल हो गए हैं। इंडिया अगर अगला टेस्ट जीत भी जाए फिर भी उसे अब दूसरी टीमों के नतीजे पर निर्भर रहना होगा तो ऐसे में माना जा रहा है कि अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल संभावित रूप से दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंग्लैंड में खेला जाना है।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 184 रनों से हराया
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतने के बाद इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए, पहली पारी में 474 रन बनाए, जिसमें स्टीव स्मिथ की 140 रनों की शतकी पारी शामिल थी। इसके जवाब में भारतीय टीम ने पहली पारी में 369 रन बनाए। भारत के लिए 21 वर्षीय नीतीश कुमार रेड्डी ने 114 रनों की शतकीय पारी खेली। मेजबान टीम ने पहली पारी के आधार पर भारतीय टीम के ऊपर 105 रनों की लीड हासिल कर ली। इंडिया के सामने यह स्थिति टॉप ऑर्डर बैटर्स के खराब परफॉर्मेंस की वजह से आई। यशस्वी के अलावा, शुरुआती 3 बल्लेबाज रोहित शर्मा (9), केएल राहुल (0) और विराट कोहली (5) दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए।
यशस्वी के विकेट पर विवाद, थर्ड अंपायर ने पलटा फैसला
71वें ओवर के दौरान यशस्वी जायसवाल के विकेट पर विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, उन्हें फील्ड अंपायर ने नॉटआउट करार दिया था। ऐसे में पैट कमिंस ने डीआरएस मांगा। रिप्ले में साफ देखा गया कि बॉल यशस्वी के बैट और ग्लब्स में नहीं लगी, लेकिन थर्ड अंपायर ने उन्हें सबूत कम होने के बाद भी आउट दे दिया। नियम के अनुसार, सबूतों के आभाव में फैसला बैटर्स के पक्ष में जाता है। इस मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम मार्नस लाबुशेन के 70, कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन के 41-41 रनों की बदौलत 234 का स्कोर खड़ा किया और भारत पर 339 रनों की लीड़ हासिल कर ली। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से जीत के लिए मिले 340 रनों के लक्ष्य का पीछा करेत हुए मैच के पांचवे दिन दूसरी पारी में 79।1 ओवर में 155 रनों पर ढेर हो गई और 184 रनों से मैच हार गई।
बल्लेबाजों का फ्लॉप शो, रोहित कोहली ने किया निराश
भारत के लिए दूसरी पारी में रोहित शर्मा (9), विराट कोहली (5) और केएल राहुल (0) पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए। इस मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन सिर्फ यशस्वी जायसवाल ने बनाए। उन्होंने 208 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 84 रनों की पारी खेली। जायसवाल के आउट होते ही भारत की हार लगभग तय हो गई। हालांकि यशस्वा का आउट होना विवादों के घेर में आ गया।
बुमराह ने मेलबर्न में बिखेरा अपना जलावा
यह मैच भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए काफी शानदार रहा। उन्होंने गेंद के साथ पहली पारी में 28।4 ओवर में 9 मेडन ओवर डाले और 99 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। बुमराह यहीं नहीं रूके और उन्होंने दूसरी पारी में 24।4 ओवर में 7 मेडन ओवर डाले और 57 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इस पूरे मैच में बुमराह ने कुल 9 विकेट लिए हैं।
रोहित, विराट और राहुल बने हार की वजह
इस मैच में हार की वजह टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल रहे। ये तीन अनुभवी बल्लेबाज इस मैच में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और सोशल मीडिया पर इनको फैंस हार की वजह बोल रहे हैं। रोहित ने दोनों पारियों में क्रमश: 3 और 9 रन बनाए। विरटा ने दोनों पारियों में क्रमश: 36 और 5 रन बनाए, जबकि राहुल ने दोनों पारियों में क्रमश: 24 और 0 रन बनाए। इन तीनों का खबर प्रदर्शन टीम इंडिया की हार की वजह बना।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed