November 22, 2024

औरंगाबाद-सुरक्षाबलों को उड़ाने के लिए नक्सलियों ने बिछाया था आईईडी,गुप्त सूचना पर कार्रवाई,टल गया हादसा

पटना।कल 23 मार्च को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, के सूचना तंत्र द्वारा यह खबर प्राप्त हुई के जिला औरंगाबाद के थाना मदनपुर ग्राम कनौधी से 1.5 किलोमीटर दक्षिण लहंगस्थान पहाड़ के घनघोर जंगल में जहां से रास्ता घावाटेकर होते हुए लंगूराही की तरफ जाती है, नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने हेतु बड़ी मात्रा में आईईडी लगाया गया है। उक्त सूचना के आधार पर 205 कोबरा एव बी/153 बटालियन के रिजर्व पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के बीडीडी टीम की मदद से उक्त स्थान पर तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके दौरान 64 आईडी का पता चला जो कि 150 मीटर की दूरी में लगाया गया था सभी 64 आईडी को बीडीडी टीम की मदद से सावधानी पूर्वक डिफ्यूज किया गया तथा सुरक्षा बलों के ऊपर होने वाली भारी नुकसान को नाकामयाब किया गया यह अभियान पुलिस महा निरीक्षक बिहार सेक्टर के दिशा निर्देश दिया गया तथा इस अभियान में पुलिस उपमहानिरीक्षक पटना कमांडेंट 153बटालियन कमांडेंट 205 कोबरा, द्वितीय कमान अधिकारी 153बटालियन/205 कोबरा एवं अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) औरंगाबाद भी शामिल थे। उक्त अभियान में शामिल बल के कर्मियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन किया गया तथा उनके मनोबल को ऊंचा रखने हेतु पुलिस महा निरीक्षक बिहारहार सेक्टर द्वारा उचित रिवार्ड एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed