December 23, 2024

मुजफ्फरपुर में मामूली विवाद में 5 साल के मासूम को चाची ने मार डाला, शव को अपने ही घर में दफनाया

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर के बोचहां इलाके में एक दिल दहला देने वाला वारदात सामने आई है। जहां मामूली विवाद की बलि एक 5 साल का मासूम चढ़ गया। पहले मासूम नितिक को उसी की चाची विभा बहला-फुसला अपने घर ले आई, फिर गला दबाकर हत्या कर दी और शव को छिपाने के लिए घर में मिट्टी खोदकर मासूम को वहीं दफना दिया। बच्चे की तलाश में परिजन और ग्रामीण जब विभा के घर में दाखिल हुए तो गीली मिट्टी पर अगरबत्ती जलता देख शक हुआ। जिसके बाद जब खुदाई की गई तो नितिक शव का बरामद हुआ। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने घटनास्थल से रस्सी की तरह लपेटे गए दुपट्टे, लाश गाड़ने के लिए इस्तेमाल की गई खुरपी भी बरामद कर ली है। परिजनों के बयान न देने की स्थिति के चलते अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। घटना के बाद से बाजितपुर गांव में मासूम की हत्या से लोगों में भारी आक्रोश है। परिजनों ने बताया कि रविवार शाम नितिक अपने चचेरे भाई-बहनों के साथ खेल रहा था। उसमें आरोपित महिला के भी दो बच्चे थे। यहीं से आरोपित विभा देवी ने नितिक को बहला-फुसलाकर अपने साथ घर ले गई। और फिर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस के मुताबिक विजय राय चार भाई हैं, और गांव में भी अलग-अलग घर हैं। विभा विजय राय की दूसरी पत्नी है। पहली पत्नी की मौत के बाद विजय ने दूसरी शादी की थी। विभा का सालभर से अपनी देवरानी से विवाद चल रहा था। और विजय का भी पत्नी विभा से विवाद चल रहा था। जिसकी वजह से वो अपने भाई बिजली राय के यहां खाना खाने चला गया था। यही बात विभा बर्दाश्त नहीं पाई। और बड़ों के झगड़े की खुन्नस नितिक पर उतार दी, और इस हत्याकांड को अंजाम दिया। बिजली राय का नितिक इकलौता बेटा था। जिसकी हत्या के बाद से पूरा परिवार सदमे मे है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed