फतुहा : दो बाइक सवार बदमाशों ने किशोर को किया अगवा करने का प्रयास, मामला दर्ज
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/08/apharan-ka-prayas.jpg)
फतुहा। शनिवार को बलवा हाईस्कूल के पास बगुलाइन अलंग पर स्कूल से घर जा रहे एक 11 वर्षीय किशोर को दो बाइक से आए तीन बदमाशों ने अगवा करने का प्रयास किया। लेकिन डरे सहमे किशोर ने हल्ला करना शुरू कर दिया तथा उसके चंगुल से भाग निकला। बच्चे की शोर सुनकर जब ग्रामीण जुटने लगे तो तीनों बदमाश अपनी-अपनी बाइक से फतुहा की ओर भाग गये। इस संदर्भ मे बच्चे की मां बलवा गांव निवासी सुगिया देवी ने थाने में तीन बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है।
बच्चा दिलखुश कुमार की माने तो वह बरुणा स्कूल से पढकर अपने गांव बलवा लौट रहा था, तभी बलवा हाईस्कूल के पास बगुलाइन अलंग पर घात लगाए दो बाइक पर सवार तीन बदमाश उसे पकड़ लिया तथा उसे अपने मामा का साला बताते हुए बाइक पर बैठकर साथ चलने को कहा। जब बच्चे ने बाइक पर बैठने से इंकार किया तो बदमाशों ने हथियार दिखा जान मारने की धमकी देने लगे। इससे बच्चा डर गया लेकिन बहादुरी दिखाते हुए वह शोर करते हुए उन तीनों के चंगुल से भाग निकला। बच्चे की शोर सुनकर जब ग्रामीण जुटने लगे तो सभी बदमाश बाइक पर सवार होकर फतुहा की ओर भाग निकले। इसके बाद घर पहुंचकर बच्चे ने आपबीती अपनी मां को सुनायी। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है। साथ ही पुलिस के मुताबिक बच्चे का ननिहाल से संबंधित कुछ आपसी विवाद है, जिसकी छानबीन की जा रही है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)