पटना में वृद्ध महिला से छिनतई की कोशिश, चेन टूटी तो बदमाश भागे, वारदात सीसीटीवी में कैद
पटना। राजधानी पटना में चेन छिनतई का मामला बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार की सुबह सरयुग वाटिका अपार्टमेंट ब्लॉक बी फ्लैट संख्या 304 की रहने वाली 62 वर्षीय वृद्ध महिला जयमोत्री देवी से चीन छिनतई की कोशिश की गई। मामला रूपसपुर थाना इलाके का है। बाइक सवार अपराधियों ने चेन छिनतई की कोशिश की है। सीसीटीवी में भी वीडियो कैद हो गया है। दरअसल, अपार्टमेंट के ब्लॉक ए के कैंपस में महिला जैसे ही पहुंची। बाइक सवार दो बदमाश कैंपस में आए और चेन छीनने की कोशिश की। लेकिन चेन टूट कर साड़ी में फंस गई। इसके बाद दोनों अपराधी फरार हो गए। वही कैंपस में टहल रहे एक व्यक्ति ने बाइक सवार अपराधियों को देख चिल्लाया भी। लेकिन, लोग नहीं रूके। घटना के बाद से बुजुर्ग जयमोत्री देवी भयभीत है। उन्होंने बताया कि फ्लैट में वह अकेली रहती है। इस घटना के बाद उन्हें घर से निकलने में भी डर लग रहा है। पीड़िता ने थाने में लिखित आवेदन दिया है। इस संबंध में अपार्टमेंट के सिक्रेटरी शैलेंद्र कुमार के कहा की आए दिन आसपास में छिनतई की घटना सुनने को मिलता रहता है। लेकिन आज हमारे अपार्टमेंट के कैंपस में घुसकर बाइक सवार अपराधियों ने चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया है। लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका।