आरा में चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, पढ़ें पूरा घटनाक्रम

आरा। जिले के टाउन थान क्षेत्र में चार साल की बच्ची के साथ युवक ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। छत पर कपड़ा सुखाने गई महिला ने युवक को देख लिया। युवक बच्ची के कपड़े उतार दुष्कर्म का प्रयास कर ही रहा था कि महिला ने शोर मचाया। इस पर लोग वहां पहुंचे और आरोपी की जमकर पिटाई की।

बच्ची के पिता ने बताया कि बेटी गुरुवार की सुबह घर के बाहर मंदिर परिसर में खेल रही थी। उसी दौरान आरोपी युवक वहां आया और उसे उठाकर वहां से कुछ दूरी मंदिर के परिसर में सुनसान जगह पर ले गया और बच्ची का कपड़ा खोल दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था, तभी छत पर कपड़ा सुखा रही एक महिला ने उसे देख लिया। आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की।

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को हिरासत में ले लिया। टाउन थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने बताया कि बच्ची को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है।

बच्ची के परिजनों का आरोप है कि जिमेदार बिंद उनकी बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था। एफआईआर कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

You may have missed