बिहटा में वर्ग चार की छात्रा का अपहरण करने का प्रयास, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
- बदमाशों ने स्कॉर्पियो में उठाया, छात्र ने दिखाई बहादुरी, भागकर मॉल में पहुंची
बिहटा। शुक्रवार को बिहटा थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल पढ़ने वाली छात्रा को स्कूल पंहुचने से पहले स्कॉर्पियो सवार तीन अपराधियो द्धारा उसे डिक्की में बंद कर अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। लेकिन उक्त स्कॉर्पियो की डिक्की बंद नही होने और बिहटा में महाजाम की स्थिति का फायदा उठाकर छात्रा द्धारा सकुशल भाग निकल एक मॉल में गुस गयी। भय से मर्माहत माशूम छात्रा की आपबीती सुनकर लोग हतप्रभ रह गए। आनन फानन में लोगो ने पुलिस सहित स्वजनों को सूचित किया। मौके वारदात पर पुलिस पंहुच छात्रा को उसके स्वजनों को सौप कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है। बिहटा गढ़ पर निवासी मो रियाजुद्दीन का 11 वर्षीय पुत्री अरवी प्रवीण बिहटा के गुलटेरा स्थित सेंट टेरेसा स्कूल में वर्ग चार की छात्रा है। प्रत्येक दिनों की भांति शुक्रवार को सुबह करीब साढ़े आठ बजे स्कूल के लिये घर से निकली थी। स्कूल पंहुचने के पूर्व स्कॉर्पियो पर सवार तीन अपराधियो ने उक्त छात्रा की मुंह मे कपड़ा डालकर किडनैप करते हुए डिक्की में बंद कर बिक्रम की तरफ फरार हो गया।लेकिन बिहटा में सड़क जाम होने के कारण काफी देर तक गाड़ी खड़ी होने पर जब छात्रा ने बाहर निकलने की कोशिश की तो डिक्की खुल गया। जिसके बाद बच्ची गाड़ी से कूदकर भागते हुए सामने स्थित मॉल में घुस गई। लोगो ने जब बच्ची आपबीती सुनी तो सबका खून खौल गया। लेकिन बाहर निकलने के बाद अपराधी गाड़ी लेकर भाग निकलने में सफल हो गए थे।वही लोगो ने घटना की पूरी जानकारी बिहटा थाना सहित स्वजनों को दिया। हालांकि घटना की सूचना पर छात्रा की स्वजनों सहित बिहटा पुलिस की होश फाख्ता हो गयी। मौके वारदात पर दोनों पंहुच बच्ची को शकुशल बरामद कर कांड की छानबीन में जुट गई है। बताया जाता है कि मो रियाजुद्दीन का दो बच्ची एवं एक पुत्र है। दोनों बच्ची एक ही स्कूल में पढ़ती है। बड़ी आठवी में तो पीड़िता चौथी क्लास की छात्रा है। जबकि भाई एक दूसरे स्कूल में वर्ग 10 की छात्र है। पीड़ित का पिता विदेश में नौकरी करते है जबकि माता गृहणी है। घटना के बाद छात्रा के स्वजनों में कोहराम के साथ भय का माहौल कायम है। इस संबंध में बिहटा थाना प्रभारी से बात करने पर बतलाया कि पीड़िता के द्धारा एक लिखित शिकायत की गयी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।