संजय जायसवाल का महागठबंधन सरकार पर हमला, कहा- CM नीतीश व डिप्टी सीएम तेजस्वी को भुलाने की बीमारी, एक भी वादा याद नहीं
पटना। भाजपा बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने एक साथ CM नीतीश और डिप्टी CM तेजस्वी को निशाने पर लिया है। वही उन्होंने CM नीतीश पर हमाल करते हुए कहा कि नीतीश जी को उम्र के साथ भूलने की बीमारी हो गई है। वहीं 32 वर्ष के तेजस्वी यादव भी भूलने की बीमारी से ग्रसित हो गये हैं। बता दे की जायसवाल ने महागठबंधन का घोषणा पत्र शेयर करते हुए डिप्टी CM को निशाने पर लिया। BJP ने संजय जायसवाल ने अपने अधिकारिक फेसबुक पोस्ट पर महागठबंधन का घोषणा पत्र शेयर करते हुए कहा कि नीतीश जी को उम्र के साथ भूलने की बीमारी हो गई है। 1993 से 2022 तक उन्होंने क्या-क्या कहा था। आज वह सब भूल चुके हैं। लेकिन 32 वर्षीय तेजस्वी यादव जी भी भूलने की बीमारी से ग्रसित हो गये हैं। बिहार की जनता से उन्होंने जो कुछ भी कहा था। उसमें से गलती से भी एक बात याद नहीं रखना चाहते। वही आगे जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी जी ने वादा किया था कि जब भी विद्यार्थी परीक्षा देने जाएंगे तो उनके आने-जाने का संपूर्ण खर्च महागठबंधन सरकार उठाएगी। आज JDU के हर मंत्री की तरह महागठबंधन सरकार में फिर से प्रश्न पत्र लिक हो गया। पिछली बार तेजस्वी जी कह रहे थे कि हर हालत में छात्रों को 5000 मुआवजा देना ही चाहिए। आज मुझे पूरा विश्वास है कि बीएसएससी के सभी छात्रों को 5000 मुआवजा मिलेगा जिससे कि अगली बार परीक्षा में आने में उन्हें सुविधा मिल सके। महागठबंधन ने 2020 के चुनावी वादों को चारा घोटाला समझ लिया था। पर हम महागठबंधन को बिहार की जनता से 2020 चुनाव मे किए हुए वायदे कभी भूलने नहीं देंगे।
महागठबंधन का घोषणा पत्र
पहली कैबिनेट में 10 लाख नौजवानों को रोजगार
परीक्षा के लिए भरे जाने वाले आवेदन फार्म पर फीस माफ परीक्षा केंद्रों तक जाने का किराया सरकार देगी
पलायन रोकने के लिए करेंगे काम
शिक्षकों के लिए समान काम समान वेतन का वादा
जीविका दीदियों का मानदेय दोगुना करने का वादा
पहले विधानसभा सत्र में केंद्र के कृषि संबंधी तीनों बिल के प्रभाव से बिहार के किसानों को मुक्ति दिलाने का वादा किया गया है