February 8, 2025

किशनगंज : बदमाशों ने मुखिया के भाई पर किया हमला, हालत गंभीर

किशनगंज । जिले के ठाकुरगंज के पोवाखाली थाना क्षेत्र में मुखिया के भाई पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुखिया सुकुमार सिन्हा के भाई पर जानलेवा हमला से इलाके में अफरा-तफरी मच गई है। घायल सर्वो कुमार सिन्हा किराना व्यवसायी हैै जो रसिया पंचायत के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इस घटना से व्यवसायियों में दहशत का माहौल है।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ठाकुरगंज के पूर्व विधायक गोपाल कुमार ने पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे। इस घटना को लेकर उन्होंने पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। गोपाल कुमार ने व्यवसायियों को यह आश्वासन दिया कि डरने की जरूरत नहीं है सभी एकजुट होकर हिम्मत से काम लें। यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो इस मुद्दे को लेकर आगे तक जाएंगे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है। मुखिया के भाई पर जानलेवा हमले के बाद पीड़ित परिजन दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

 

You may have missed