November 22, 2024

राम मंदिर उद्घाटन को लेकर राजद नेता का भाजपा पर हमला, कहा- युवाओं को फुल व अक्षत नहीं नौकरी चाहिए

पटना। यूपी के अयोध्या में राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में अब सिर्फ 7 दिन का समय रह गया है। वही इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरो-शोरो से जारी हैं। एक तरफ पूरा देश इसको लेकर ख़ुशी मना रहा है तो दूसरी और बिहार में राम मंदिर को लेकर राजनीतिक घमासान भी जारी है। बिहार सरकार में राजद कोटे से एक व मंत्री ने राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा पर सवाल उठाए हैं। राजद मंत्री सुरेंद्र राम ने राम मंदिर को लेकर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी पर राजनीतिक लाभ लेने का आरोप लगाया। उन्होंने आगे कहा कि देश के युवाओं को नौकरियों की जरूरत है, ना कि अक्षत की, जो इन दिनों बांटे जा रहे हैं। बिहार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि भाजपा के द्वारा अभी अक्षत व फूल बांटे जा रहे हैं और आगे चलकर पीएम नरेंद्र मोदी के लोग राख भी बांटने निकलेंगे। सुरेंद्र राम ने कहा कि राम मंदिर को लेकर भाजपा इतना एक्टिविटी कर रही है, लेकिन 2014 व 2019 में जो वादे किए वह सारे वह पूरा नहीं किया गया। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि आजतक भी किसी के अकाउंट में 15 लाख रुपये नहीं आए हैं। मंत्री ने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी ने कहा था कि प्रतिवर्ष 2 करोड़ लोगों को नौकरी देंगे, किसानों की आय दोगुना करेंगे। काला धन वापस लाएंगा। उनके सारे वादे पूरे नहीं किए गए। उन्होंने आगे कहा की भाजपाई लोगों राम के नाम पर भ्रम फैला रहे हैं। देश में हमारे जो शंकराचार्य हैं वह सारे भी राम मंदिर का विरोध कर चुके हैं। उन्होंने आगे कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है। देश में महंगाई बढ़ रही है। बीजेपी के पास इस देश को बेचने के लिए अब बहुत कुछ नहीं बचा है। उन्होंने कहा कि सारी संपत्तियों को बेचने के बाद देश में कहीं कुछ नहीं बचा है तो यह लोग अक्षत-फूल और कल होकर देश को जलाने के बाद राख का वितरण करेंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed