December 22, 2024

समस्तीपुर में रंगदारी नहीं देने पर तलवार से हमला : एक ही परिवार के 3 लोगों घायल, जांच में जुटी पुलिस

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहमतपुर गांव में मंगलवार दोपहर रंगदारी नहीं देने पर कतिपय लोगों ने एक ही परिवार के 3 लोगों पर तलवार से वार कर उन्हें जख्मी कर दिया। वही जख्मी मोहम्मद आसिफ हुसैन, मोहम्मद कमर नवाज तथा मोहम्मद हुसैन को ग्रामीणों के सहयोग से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही इस घटना के संबंध में बताया गया है कि मोहम्मद आसिफ हुसैन से उसी गांव के मो. इस्लाम आदि कुछ लोग रंगदारी की मांग किया करते थे। वही लोगों का कहना था कि गांव में रहोगे तो रंगदारी देना पड़ेगा। रंगदारी की राशि नहीं दिए जाने पर दोपहर उक्त लोगों ने इनके घर पर चढ़कर मारपीट की व तलवार से वार कर 3 लोगों को जख्मी कर दिया।

वही बता दे कि लोगों ने फायरिंग भी की। ‌हालांकि हल्ला होने पर जुटे लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। जख्मी तीनों लोगों को सदर अस्पताल पहुंचाया। वही उधर मुफस्सिल थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष केसी भारती ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस पदाधिकारी के लिए भेजा गया है इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वही उन्होंने कहा कि सूचना है कि मामले के पीछे रंगदारी नहीं आपसी विवाद है। उसे पुलिस अपने स्तर से पूरे मामले को देख रही है। हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई थी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed