औरंगाबाद में सोन नदी के घाट पर चल रहा था अवैध खनन, छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला

औरंगाबाद। जिले के कोचाड़ में सोन नदी के घाट पर अवैध बालू खनन कर रहे लोगों ने छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर जमकर पथराव किया। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर पकड़ा था।

बालू माफियाओं ने पुलिस टीम पर पथराव कर पकड़े गए ट्रैक्टर को छुड़ाने का प्रयास किया। इसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया, तब स्थिति पर काबू पाया जा सका। पुलिस ने 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर की है।

ट्रैक्टर जब्त कर उसके अज्ञात मालिक और चालक के खिलाफ भी एफआईआर की गई है। बता दें कि बारूण पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोचाड़ में सोन नदी के घाट पर अवैध बालू खनन हो रहा है।इसके बाद थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस को देख बालू माफिया भागने लगे। इसी दौरान एक ट्रैक्टर को पुलिस ने पकड़ लिया। ट्रैक्टर छुड़ाने के लिए माफियाओं ने पथराव किया, लेकिन पुलिस की सख्ती के चलते उन्हें भागना पड़ा।

एसपी कान्तेश कुमार ने बताया किकोचाड़ में सोन नदी से अवैध तरीके से बालू खनन हो रहा है, इस सूचना पर पुलिस के जवानों को छापेमारी के लिए भेजा था। अवैध बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया है।

पुलिस पर पथराव करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, उन्होंने कहा कि अवैध बालू खनन के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा।

 

You may have missed