एनडीए सरकार में लगातार महिलाओं और बेटियों पर हो रहा अत्याचार, चरम सीमा पर पहुंचा अपराध : तेजस्वी यादव

पटना। बिहार में महिलाओं और बेटियों के खिलाफ घट रही अपराधिक घटनाओं पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। साथ ही नीतीश सरकार को घेरा है। सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि महिलाओं और बेटियों पर सरकार संरक्षित अत्याचार की कोई सीमा नहीं है लेकिन सरकार की ओर से किसी ने सहानुभूति तक नहीं जताई। तेजस्वी यादव ने पोस्ट में लिखा कि दिल दहलाने वाली निर्मम घटना में रोहतास के डिहरी में मीठापुर गांव की बेटी नीतू कुशवाहा का अपहरण कर हत्या कर दी गयी है। कुछ दिन पहले ही नवीनगर में भी दूसरी बेटी श्रेया की हत्या की गयी थी। बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ है। महिलाओं और बेटियों पर सत्ता संरक्षित अत्याचार की कोई सीमा ही नहीं बची। सरकार की तरफ़ से कोई संवेदना तक व्यक्त नहीं करता। बिहार में विधि व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। मुख्यमंत्री को कुछ लेना-देना ही नहीं है। मंगलवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल से तेजस्वी प्रसाद यादव ने बिहार की एनडीए सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार सरकार में अब महिलाएं और बेटियां अत्याचार कर रही हैं, अत्याचार अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया है, लेकिन सरकार इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। इससे पहले भी तेजस्वी यादव लगातार अपराध और विधि व्यवस्था को लेकर नीतीश सरकार को घेरते आए हैं। आपको बता दें 27 जून को रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना अंतर्गत एक गांव के एक सब्जी किसान की बेटी और बीए पार्ट II की छात्रा 19 वर्षीय लड़की कोचिंग जाने के दौरान लापता हो गई। उसके पिता ने 29 जून को इंद्रपुरी थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। 28 जून को अगरेर पुलिस ने मोकर पुल के पास एक लड़की का शव बरामद किया था और अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201 और 34 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया था। 30 जून को शव की पहचान की गई। लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि उन्होंने देखा कि लड़की का मुंह कपड़े से बंधा हुआ था। उनकी बेटी का अपहरण कर हत्या कर दी गई और शव को गांव से 20 किमी दूर नहर में फेंक दिया गया। उन्होंने कहा कि उसका किसी से कोई संबंध नहीं था। वो हमेशा अपनी पढ़ाई में लगी रहती थी। वहीं इस मामले पर इंद्रपुरी SHO इंस्पेक्टर मनीष कुमार ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता चला है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। पुलिस मामले को सुलझाने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के करीब थी। इससे पहले औरंगाबाद में 11 जून को एक 16 वर्षीय स्कूली लड़की का अपहरण कर लिया गया और उसकी हत्या कर दी गई थी। जब वह कोचिंग क्लास लेने गई थी। स्थानीय लोगों के आक्रामक आंदोलन के बाद, पुलिस ने 29 जून को मामले को सुलझाया और लड़की के प्रेमी, एक महिला, उसके बेटे और दो होटल मालिकों को लड़की के अपहरण, बलात्कार और हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया।
