महात्मा गांघी सेतु के धनुकी से जीरो माइल तक हटाया अतिक्रमण
पटना सिटी। प्रशासन के निदेश के बाद नगर निगम और अनमण्डल प्रशासन ने सोमवार से फिर अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया। इस दौरान सिटी अंचल के ईओ सुशील कुमार मिश्र और डीसीएलआर अखिलेश कुमार के नेतृत्व में अभियान शुरू हुआ। दल प्रभारी मनोज कुमार सिंह, सीपी सिंह, रितेश कु. रंजन ने धनुकी के पूर्वी फ्लैंक से शुरू के जीरो माइल तक अभियान चलाया। इस दौरान झोपड़ी, अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग, गिरे बालू आदि को हटाया गया। इस दौरान ऐसे लोगों से 29 हजार रुपया जुर्माना वसूला गया। अभियान अभी चलता रहेगा। गांघी सेतु के धनुकी से जीरो माइल तक हटाया अतिक्रमण
पटना सिटी। प्रशासन के निदेश के बाद नगर निगम और अनमण्डल प्रशासन ने सोमवार से फिर अतिक्रमण हटाने का काम शुरू किया। इस दौरान सिटी अंचल के ईओ सुशील कुमार मिश्र और डीसीएलआर अखिलेश कुमार के नेतृत्व में अभियान शुरू हुआ। दल प्रभारी मनोज कुमार सिंह, सीपी सिंह, रितेश कु. रंजन ने धनुकी के पूर्वी फ्लैंक से शुरू के जीरो माइल तक अभियान चलाया। इस दौरान झोपड़ी, अवैध रूप से वाहनों की पार्किंग, गिरे बालू आदि को हटाया गया। इस दौरान ऐसे लोगों से 29 हजार रुपया जुर्माना वसूला गया। अभियान अभी चलता रहेगा।