January 15, 2025

नोटिस के बाद भी छज्जा-चबूतरा नहीं तोड़ने वाले पर कार्रवाई, जुर्माना

पटना सिटी। नगर निगम और प्रशासन के द्वारा संयुक्त रूप से हटाए गए और नोटिस दिए लोगों के मॉनिटरिंग को टीम मंगलवार को निकली। चौक मोड़ से इसकी शुरुआत की गई। यहां से लेकर पूरब दरवाजा मोड़ तक जिन लोगों को नोटिस दिया गया और चबूतरा-छज्जा नहीं तोड़ा, ऐसे लोगों का निर्माण को जेसीवी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया। साथ ही ऐसे लोगों से जुर्माना भी वसूल किया गया। अभियान के दौरान कुछ स्थानों पर लोगों ने टीम का नेतृत्व कर रहे डीसीएलआर अखिलेश कुमार और निगम के कर्मी से भी उलझने की कोशिश की, मगर उनकी नहीं चली। सख्ती बरतते हुए उनका अवैध निर्माण को न केवल ध्वस्त किया गया, बल्कि जुर्माना भी वसूल किया गया। अभियान में फल प्रभारी मनोज कुमार सिंह, सीपी सिंह, रितेश कु रंजन, पुलिस पदाधिकारी, बल शामिल था।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed