फतुहा : अतिसंवेदनशील त्रिवेणी घाट पर श्रद्धालुओं ने लगायी गंगा में डुबकी
फतुहा। नहाय खाय के एक दिन पहले गंगा जल ले जाने तथा गंगा स्नान कर पर्व की शुरूआत करने के लिए रविवार को हजारों श्रद्धालु त्रिवेणी घाट पहुंचे। पूरा त्रिवेणी घाट सुबह से ही श्रद्धालुओं से पटा रहा। घाट के किनारे सैकड़ों दुकानें सजी रही। सबसे ज्यादा श्रद्धालु नालंदा जिले के थे, जबकि इस वर्ष नगर प्रशासन द्वारा त्रिवेणी घाट को अतिसंवेदनशील घोषित कर दिया गया है। इस परिस्थिति में रोक टोक के लिए एक भी नगर प्रशासन के कोई कर्मी नहीं थे और न ही प्रतिबंध का कोई नोटिस बोर्ड लगा था। श्रद्धालु निफिक्र होकर गंगा स्नान कर रहे थे तथा छठ व्रत अनुष्ठान के लिए गंगा जल पात्र में भरकर ले जा रहे थे। पूछे जाने पर नगर निकाय का एक भी कर्मी कुछ बोलने को तैयार नहीं हुए।