December 28, 2024

जम्मू कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव का ऐलान आज, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घोषणा करेगा चुनाव आयोग

  • महाराष्ट्र और झारखंड के ऐलान पर भी नजर, अधिकारियों के साथ मीटिंग कर घोषणा करेंगे मुख्य चुनाव आयुक्त

नई दिल्ली। चुनाव आयोग आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। इसमें जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव का ऐलान किया जा सकता है। बता दें कि हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त समेत चुनाव आयोग की टीम ने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा का दौरा किया था। वहीं सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक 30 सितंबर तक जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के चुनाव कराने हैं। ऐसे में देखना है कि चुनाव आयोग आज कितने राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। अगले 6 महीने में हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड की विधानसभाओं का कार्यकाल खत्म हो रहा है। माना जा रहा है कि हरियाणा में भी जम्मू-कश्मीर के साथ ही चुनाव कराए जा सकते हैं। हरियाणा विधानसभा का कार्यकाल 3 नवंबर को खत्म हो रहा है। ऐसे में अक्टूबर में विधानसभा चुनाव कराने की संभावना है। वहीं पिछली तीन बार से महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव साथ ही होते आए हैं। हालांकि इस बार उम्मीद है कि महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव अलग-अलग कराए जाएंगे। संभव है कि महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव साथ में कराए जाएं। चुनाव आयोग की टीम 8 से 10 तारीख तक जम्मू-कश्मीर में थी। इस दौरे में मुख्य चुनाव आयुक्त भी शामिल थे। उन्होंने चुनाव से संबंधित अधिकारियों से मुलाकात की और तैयारियों का जायजा लिया। बता दें कि आखिरी बार जम्मू-कश्मीर में 2014 में विधानसभा चुनाव कराए गए थे। तब 5 चरणों में चुनाव हुआ था। परिसीमन के बाद जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटें हो गई हैं। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इस बार भी पांच चरणों में चुनाव कराए जा सकते हैं। जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर चुनौतियां कम नहीं हैं। प्रत्याशियों की सुरक्षा भी बड़ी चुनौती है। सूत्रों का कहना है कि इस बार एक-एक सीट पर 15 से 20 प्रत्याशी औसतन उतर सकते हैं। ऐसे में चुनाव आयोग को प्रत्याशियों की सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की जरूरत पड़ेगी। जम्मू-कश्मीर में उत्तरी कश्मीर ज्यादा चुनौतीपूर्ण है। यहां अनंतनाग, बारामुला, बांदीपोर, गांदरबल, कुपवाड़ा, कुलगाम, पुलवामा, शोपियां, बुडगाम और श्रीनगर संवेदन शील हैं। इसके अलावा जम्मू-रिजन में रियासी, सांबा, कठुआ, उधमपुर और जम्मू संवेदनशील इलाकों में शामिल है। जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में इस साल के आखिर तक विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में चुनाव आयोग की तरफ से इन चारों ही राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जाएगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed