September 8, 2024

पटना पहुंचे असम के सीएम का बड़ा बयान, पीओके का भारत में विलय के लिए 400 सीट जरूरी, लालू तेजस्वी पर किया हमला

पटना। लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी हलचस तेज है। पक्ष विपक्ष एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। वहीं एनडीए के तमाम दिग्गज नेता बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में आज दो राज्यों के मुख्यमंत्री ने चौथे चरण के मतदान के लिए बेगूसराय से एनडीए प्रत्याशी गिरिराज सिंह के लिए हुंकार भरे। इस दौरान असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि बिहार हमेशा लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मोदी जी को देते हैं और इस बार भी मेरा विश्वास है शत प्रतिशत हमें मिलेगा। साथ ही उन्होंने दावा किया है कि अगर 400 पार होता है तो पीएम मोदी पाक अधिकृत कश्मीर को भी भारत में मिलाने का काम करेंगे। हेमंत बिस्वा शर्मा ने पीएम के चार सौ पार के दावे को लेकर कहा कि, कांग्रेस का कुछ ना कुछ स्कीम राम मंदिर को लेकर है अभी का जो राम मंदिर का है रामलाल है कांग्रेस को हजम नहीं हो रहा। उनको कुछ गड़बड़ी करना है और कांग्रेस कोई गड़बड़ी ना कर पाए इसलिए हमें पीएम मोदी को 400 सीट देना है। उन्होंने कहा कि, 400 सीट आने के साथ-साथ हम लोग जो ऑक्यूपाइड कश्मीर है उसे भी भारत में लेंगे। जो कृष्ण जन्मभूमि है उसे भी मुक्त करना है। हमें 400 सीट में यूनिफॉर्म सिविल कोड लाना है। मोदी जी को प्रधानमंत्री के साथ साथ भारत का भी विश्व गुरु बनाना है। उन्होंने कहा कि, 400 से अधिक सीट मिली तो ज्ञानवापी मस्जिद खत्म हो जाएगा। काशी विश्वनाथ का होगा और उससे अधिक भव्य मंदिर बनेगा। यूनिफॉर्म सिविल कोड बनेगा और मैं तो भगवान को प्रार्थना करता हूं कि 400 सीट के साथ मोदी जी पाक ऑक्यूपाइड कश्मीर को भी भारत में मिला लें। वहीं हेमंत बिस्वा शर्मा के इस बयान से सियासी हलचल तेज हो सकता है। वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे के बिहार आने पर हेमंत विश्वशर्मा ने कहा कि यह इंडी गठबंधन है। उनका जो एक्सपायरी डेट है वह 4 जून है। 4 जून के पहले जितना बैठक करना है वह करने दीजिए। 4 जून के बाद उनका बैठक में कौन आएगा कोई आने वाला नहीं है। खत्म हो जाएगा। वहीं मुसलमानों के विशेष आरक्षण की मांग कांग्रेस और लालू के द्वारा किए जाने पर हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि समीक्षा यही है कि बाबा साहब ने जो आरक्षण का जो व्यवस्था संविधान में रखा है वो जाति के आधार पर शेड्यूल कास्ट और ओबीसी का है। कांग्रेस पार्टी और टीएमसी बंगाल में ओबीसी के आरक्षण में मुसलमान को बैकडोर एंट्री करवा दिया। लालू यादव खुलकर बोल रहे हैं कि मुसलमान को आरक्षण होना चाहिए लेकिन हमारा यह मानना है कि मुसलमान का जो आरक्षण मिल रहा है वह खत्म हो जाना चाहिए। कर्नाटक में मिल रहा है वह भी खत्म हो जाना चाहिए। बेंगलुरु में जो मिल रहा है वह भी खत्म हो जाना चाहिए और आंध्र प्रदेश में जो मिल रहा है वह भी खत्म होना चाहिए। क्योंकि भारत में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता है जाति के आधार पर आरक्षण हो सकता है तो बाबा साहेब के खिलाफ जो भी जाएगा उसका साथ हम लोग जंग लड़ेंगे। औरंगजेब से पीएम की तुलना करने पर हेमंत बिस्वा शर्मा ने कहा कि हम तो औरंगजेब और बाबर से हमारी नाराजगी है। हम लोग फाइट ही बाबर और औरंगजेब की औलाद से कर रहे हैं, हमारा पूरा फाइट उसी के खिलाफ है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार की जो 40 सीट हैं वह 40 सीटों पर हम लोग जीत दर्ज करेंगे जिसको लेकर असम सीएम ने कहा हमे भी संदेश मिला है इस बार हमें 40 सीट मिलेगा। लालू यादव और तेजस्वी को कुछ सीट मिलना है तो उन्हे पाकिस्तान जाना पड़ेगा। हमें तो बिहार में हमेशा मिलता है इस बार भी मिलेगा बिहार की जनता का आशीर्वाद हमें और मोदी जी को मिलता रहा। लेकिन अगर लालू जी और तेजस्वी जी को अगर लोकसभा जाने का मन है तो उनको दूसरे देश में जाना पड़ेगा। तेजस्वी पर हेमंत ने कहा पहले उन्हें ठीक हो जाना चाहिए मैं भगवान से प्रार्थना कर रहा हूं कि पहले उनका बैक पेन ठीक हो जाय।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed