मुजफ्फरपुर के औराई में 150 साल पुराने रामजानकी मंदिर से अष्टधातु की करोड़ों रुपये की मूर्ति चोरी, मुख्य द्वार का ताला तोड़ दिया वारदात को अंजाम
मुजफ्फरपुर । औराई थाना क्षेत्र के हंसवाड़ा गांव में 150 साल पुराने रामजानकी मंदिर को चोरों ने देर रात निशाना बनाया और मूर्ती चोरी कर ली।
मंदिर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया गया। चोरों ने मंडप से सीता माता की मूर्ति चोरी की और मंदिर के पीछे राम-लक्ष्मण की मूर्ति को फेंक दिया।
मंदिर के पुजारी राम प्रवेश मिश्र बुधवार की सुबह चार बजे उठे तो उन्होंने मंदिर के गेट पर लगे ताले को देखा, तो ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो अष्टधातु की करोड़ों रुपये की सीता जी की मूर्ति चोरी हो चुकी थी।
उन्होंने आवाज लगाई तो आसपास के लोग भी पहुंच गए। तलाश करने पर मंदिर के पीछे झाड़ियों में फेंकी गई राम-लक्ष्मण की मूर्ति मिली, जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
थानेदार राजेश कुमार ने घटनास्थल का मुआयना कर वरीय अधिकारियों को भी इससे अवगत करा दिया। फिलहाल डॉग स्क्वायड बुलाकर छानबीन की जाएगी।
लोगों ने बताया कि औराई के भरथुआ गांव से दो साल पहले भी अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ली गई थी। इसके अलावा मीनापुर, टाउन थाना क्षेत्र से भी मूर्ति चोरी हो चुकी है।