November 8, 2024

पटना में आशा कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल, वेतन बढ़ोत्तरी व नियमित करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरी

पटना। राजधानी पटना में मासिक मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आशा कार्यकर्ता व ममता बहन सड़क पर उतरी। वही राजधानी पटना के आयकर गोलम्बर चौराहा पर आशा कर्मियों ने जमकर बवाल किया। इस दौरान मानदेय बढ़ाया जाने के साथ-साथ नौकरी पक्की करने की मांग की। वही इस दौरान सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की। आशा कर्मियों ने कहा कि बिहार सरकार ने मानदेय बढ़ाने को लेकर कई बार आश्वासन भी दिया था। वही स्वास्थ्य मंत्री के रूप में जब तेजस्वी यादव बिहार सरकार में थे तो उन्होंने मानदेय बढ़ाने की बात भी कही थी। अब बिहार में नई सरकार बनी है तो फिर से आशा कर्मी सड़क पर उतरकर अपने मानदेय बढ़ाने का मांग कर रही है। बता दे की बिहार के विभिन्न जिलों से सैकड़ों की संख्या में आशा कर्मी पटना पहुंची है। वही प्रदर्शन कर रही आशा कर्मी इंदु देवी ने कहा कि हम लोगों का मानदेय कई सालों से नहीं बढ़ा है। जबकि बिहार सरकार की स्वास्थ्य सेवा के गुणवत्ता को ठीक करने के लिए हम लोग लगातार काम कर रहे हैं। गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक लाने का काम हमारा है। इसके बावजूद मानदेय को नहीं बढ़ाया जा रहा है जो कि गलत है।
विधानसभा का घेराव करेंगे
वही बिहार राज्य आशा कर्मी व ममता संघ के अध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार ने साफ-साफ कहा कि मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर हम लोग आज सड़क पर उतरे हैं। अगर हम लोगों का मानदेय नहीं बढ़ाया जाता है तो निश्चित तौर पर हमलोग आने वाले सत्र में विधानसभा का घेराव करने का काम करेंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed