चिकित्सा सेवा चालू देख आशा कर्मियों ने किया पीएचसी में हंगामा
दुल्हिन बाजार। बुधवार को प्रखण्ड क्षेत्र के सभी आशा कर्मियों ने स्थानीय पीएचसी में चिकित्सा सेवा चालू देख जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार पिछले चार दिनों से अपनी कई मांगों को लेकर राज्य भर के आशाकर्मियो ने अपनी सेवा बाधित कर हड़ताल पर चली गयी है। वही बुधवार को पीएचसी में हो रहे चिकित्सा सम्बन्धी कार्यो को देखकर आशाकर्मियो ने पीएचसी में जमा होकर हंगामा करने लगी व चिकित्सा कार्यो को बाधित कर दिया। इस दौरान ओपीडी सेवा भी बाधित हो गया। यह देख पीएचसी के अधिकारियों ने हंगामा की सूचना दुल्हिन बाजार थाने को दिया। वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची दुल्हिन बाजार पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हंगामा कर रही आशाकर्मियो को शांत कराई।
ज्ञात हो कि बीते शनिवार को प्रखण्ड क्षेत्र के सभी आशाकर्मियो ने अपनी सेवा के बदले मानदेय के स्थान पर 18 हजार रुपये मासिक वेतन सहित कई मांगों को लेकर दुल्हिन बाजार पीएचसी के मुख्य गेट में ताले जड़ जमकर हंगामा किया था। जिसके दौरान ओपीडी सेवा बाधित हुई थी। इससे मरीजो को काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी। बाद में उन आशाकर्मियो की ओर से दिए गए मांग पत्र को अनुशंसा कर जिले में भेजने का आश्वासन देकर पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शिवलाल चौधरी ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत करवाया था।
2 thoughts on “चिकित्सा सेवा चालू देख आशा कर्मियों ने किया पीएचसी में हंगामा”
Comments are closed.