February 7, 2025

सीतामढ़ी : विभिन्न मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने नानपुर पीएचसी पर जड़ा ताला

सीतामढ़ी। आशा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को विभिन्न मांगों को लेकर नानपुर पीएचसी पर ताला जड़कर घंटों बवाल किया। बाद में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी एके चौधरी की पहल पर मामले को शांत किया गया। आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि संस्थागत प्रसव में लाभार्थियों को मिलने वाली 1400 रुपये तीन साल से बकाया है।

एएनएम व ममता प्रत्येक प्रसव पर 500 रुपये लेती है जो कि गलत है। आशा प्रसव पत्र बीएएम को देती है उसका पावती नहीं देती है जिस वजह से बहुत सारे लाभार्थी को राशि नहीं मिल पाती। परिवार नियोजन में लाभार्थी को 3000 रुपये देना है, लेकिन यहां पर किसी को 2000 रुपये ही मिलते हैं लेकिन कुछ को मिलता ही नहीं है।

आशा कार्यकर्ताओं का टीबी रोगी को दवा खिलाने के पैसा 2018 से बाकी है। आशा कार्यकर्ताओं को लेप्रोसी के रोगी को दवा खिलाना है ,उसका भी रुपया 2016 से मिला है।

डॉक्टर की जांच में मरीज पूरी तरह से स्वस्थ मिलता है फिर भी भुगतान नहीं होता है। इसके अलावा और भी बहुत सारी समस्याएं हैं। इस मौके पर रामा देवी, सरवरी खातून, राबिता कुमारी, अर्पणा कुमारी, सरिता देवी, शोभा देवी सहित अन्य मौजूद थीं।

You may have missed