December 22, 2024

अरविंद केजरीवाल ने कुमार विश्वास को दिया जबाब, बोले- वह हास्यकवि है, कुछ भी कह देता है

देश। कवि कुमार विश्वास के खालिस्तान समर्थक कहे जाने पर पहली बार आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी तोड़ी है। कुछ मीडिया चैनलों से बातचीत में केजरीवाल ने कहा कि हो सकता है कि कुमार विश्वास ने हास्य कविता की हो। जिसे विरोधी नेताओं ने सीरियसली ले लिया। वह तो कवि है, कुछ भी कह देता है। कुमार विश्वास ने दावा किया था कि एक बार केजरीवाल ने उनसे कहा था कि अगर वह पंजाब के CM नहीं बने तो आजाद देश खालिस्तान के PM बनेंगे।

10 साल से भारत के टुकड़े की प्लानिंग कर रहा तो कार्रवाई क्यों नहीं की?

केजरीवाल ने कहा कि मुझ पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि मैं 10 साल से भारत के 2 टुकड़े करने का प्लान बना रहा हूं। उसमें से एक टुकड़े का मैं प्रधानमंत्री बनना चाहता हूं। यह यकीन करने वाली बात है क्या? केजरीवाल ने इसे बकवास करार दिया। उन्होंने कहा कि इन 10 वर्षों में कांग्रेस की सरकार रही और 7 साल से भाजपा की सरकार है और इतना बड़ा आतंकवादी प्लानिंग कर रहा है तो क्या यह सरकारें सो रहीं थी। PM नरेंद्र मोदी सो रहे थे। कार्रवाई क्यों नहीं की गई। केजरीवाल ने कहा कि पहले राहुल गांधी ने यह बात कही। फिर PM नरेंद्र मोदी, प्रियंका गांधी और अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल ने इसे दोहराया। राहुल गांधी को कोई सीरियसली नहीं लेता, लेकिन मोदी भी उन्हें गंभीरता से ले रहे हैं। इसका क्या मतलब है? राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस ने पंजाब में 5 साल सरकार चलाई। अब वह केजरीवाल को आतंकवादी कहकर वोट मांग रहे हैं। इसका मतलब कोई काम नहीं किया। काम किया होता तो वह गिनवाते।

विश्वास ने कहा था- खुद सामने आएं अरविंद

आम आदमी पार्टी के फाउंडिंग मेंबर रहे कुमार विश्वास पर कल पंजाब सहप्रभारी राघव चड्‌ढा ने प्रोपोगंडा करने के आरोप लगाए थे। जिसके बाद नाराज कुमार ने अरविंद केजरीवाल को सीधा चैलेंज कर दिया। विश्वास ने गुरुवार को कहा, ‘अगर औकात है तो केजरीवाल भी सबूत लेकर आइए और हम भी अपने सबूत पेश करते हैं। देश को पता चले कि तुम क्या कहते थे, क्या सुनते थे, तुम्हारे मैसेज क्या हैं, तुमने क्या बोला है। पता तो चले इस देश को। आ जाएं एक दिन। किसी भी चैनल पर आ जाएं, या किसी भी चौराहे पर। चड्‌ढा के बयान पर कुमार ने कहा कि ये उस आत्ममुग्ध इंसान के कुछ चिन्टू बोल रहे हैं, जो हमारे खून-पसीने से बनी हुई सरकारों के बाद आए हैं मलाई चाटने। उन चिन्टुओं से कहना कि अपने आका को भेजो।

पंजाब CM चन्नी ने पीएम से की जांच की मांग

चन्नी ने कुमार विश्वास का वीडियो सामने आने के बाद कहा कि पंजाब का CM होने के नाते वह प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि इस मामले की जांच कराई जाए। पंजाब के लोगों ने अलगाववादियों से लड़ाई की बहुत बड़ी कीमत चुकाई है। इससे हर पंजाबी चिंतित है। इसलिए राजनीति को अलग जांच करनी चाहिए।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed