फुलवारी शरीफ विधानसभा : श्याम के राजद में जाने के बाद अरूण ने संभाली जदयू की कमान
फुलवारी शरीफ। फुलवारी शरीफ विधानसभा से विधायक श्याम रजक के राजद में शामिल होने के बाद अरूण मांझी ने जदयू की कमान संभालते हुए फुलवारी शरीफ के अबू-लोदीपुर, गोनपुरा, धुपारचक के साथ फुलवारी शरीफ नगर परिषद के कई क्षेत्रों का दौरा कर लोगों से मुलाकात करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू का समर्थन कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास के रथ को आगे ले जाने के लिए समर्थन मांगा। इससे पूर्व अरूण मांझी ने फुलवारी शरीफ नगर परिषद पहुंचकर सभापति आफताब आलम, गुड्डु रजक समेत कई वार्ड सदस्य प्रतिनिधि से मुलाकात की। इस मौके पर रामप्रवेश सिंह, शत्रुध्न पासवान भी मौजूद रहे।