एंटी करप्शन ग्रुप की आरती पटेल ने बताया अपनी जान पर खतरा लगाई,पुलिस से सुरक्षा की गुहार

पटना। कंकड़बाग की रहने वाली एंटी करप्शन ग्रुप की प्रदेश अध्यक्ष आरती पटेल ने पुलिस को आवेदन देकर अपनी जान सुरक्षा की गुहार लगाई है।इस संबंध में आरती पटेल ने कंकड़बाग थाना में लिखित में आवेदन देकर अपने प्राणों की सुरक्षा के लिए शिकायत दर्ज कराई है।खुद को एंटी करप्शन ग्रुप की प्रदेश अध्यक्ष बताने वाली आरती पटेल ने पुलिस में दिए आवेदन में बताया कि रुपयों के लेनदेन के मामले में कुछ लोगों से उनके जान को खतरा है।उसने बताया की उसे अन्य स्रोत से जानकारी हासिल हुई है कि वे लोग आरती पटेल यानी उनकी हत्या के लिए अपराधियों को सुपारी दे रहे हैं।आरती पटेल ने बताया कि वे अपने भाई के साथ प्रॉपर्टी डीलिंग का कारोबार भी करती हैं।जिस कारण कुछ लोगों के पास उनका पैसा बकाया हो गया है।जिसे वापस मांगे जाने पर वे लोग न सिर्फ दुर्व्यवहार कर रहे हैं बल्कि जान से मारने की धमकी भी दे रहे है। अपने आवेदन में आरती ने आरोप लगाया है पहले भी एक बार उस पर जानलेवा हमला भी हो चुका है जिसमें वह बाल-बाल बच गई थी।इस मामले में आरती पटेल ने पप्पू सिंह और संतोष सिंह नामक दो व्यक्ति पर लिखित शिकायत दर्ज कराई है।आरती पटेल ने पुलिस से इस मामले पर कानून सम्मत कार्रवाई करने की मांग की है।आरती का कहना है कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई करें।

You may have missed