बीजेपी के दिवंगत नेता सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देने पहुंचे मुख्यमंत्री, घर पहुंचकर नीतीश ने परिजनों को दी सांत्वना

पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने दिवंगत बीजेपी नेता सुशील मोदी को श्रद्धांजलि दी हैं। गुरुवार को नीतीश कुमार राजेंद्र नगर स्थित घर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। इस दौरान मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहे। तबीयत खराब होने की वजह से पिछले दो दिनों में मुख्यमंत्री ने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए थे। इस कारण वो सुशील मोदी के अंतिम दर्शन नहीं कर पाए थे। यहां तक की पीएम मोदी के नामांकन कार्यक्रम में भी शामिल नहीं हुए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशील मोदी से हमारा बहुत ही पुराना संबंध उनके साथ है। उन्होंने अपना एक सच्चा साथी खोया है। 13 मई शाम को दिल्ली एम्स में सुशील मोदी का इलाज के दौरान निधन हो गया था। वे 72 साल के थे। उन्होंने करीब 7 महीने पहले गले में दर्द की शिकायत पर जांच कराई थी, जिसमें कैंसर का पता चला था। इसके बाद से दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था। सुशील मोदी के पार्थिव शरीर को मंगलवार करीब 2.20 बजे दिल्ली से पटना एयरपोर्ट लाया गया। एयरपोर्ट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। फूलों से सजी पुलिस की गाड़ी में पार्थिव शरीर को उनके घर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। इसके बाद पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए आरएसएस ऑफिस, विधान परिषद और बीजेपी ऑफिस लाया गया। बीजेपी कार्यालय से उनके पार्थिव शरीर को दीघा घाट लाया गया, जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। दीघा घाट पर ही उनका अंतिम संस्कार किया गया।

You may have missed