औरंगाबाद झारखंड की शराब की खेप के साथ तस्कर गिरफ़्तार, टीम ने बाइक की जब्त
औरंगाबाद। उत्पाद विभाग की टीम ने शराब की खेप लेकर भाग रहे एक बाइक सवार तस्कर को खदेड़ कर पकड़ लिया है। पकड़ा गया बाइक सवार तस्कर रवि कुमार रिसियप थाना क्षेत्र के चंदेल बिगहा गांव का रहने वाला है। कार्रवाई शनिवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के एसआई मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में ढिबरा थानाक्षेत्र के वनबिशुनपुर गांव समीप से की गई है। पकड़े गए बाइक सवार तस्कर के पास से 50 लीटर चुलाई महुआ शराब बरामद किया गया है। वह स्थानीय स्तर पर बिक्री के लिए झारखंड से प्लास्टिक के पैकेट में रखे गए महुआ शराब को बोरे में भरकर ले जा रहा था। शराब बरामदगी के बाद उसकी बाइक को जब्त कर लिया गया है। झारखंड की ओर से आने वाली सभी मुख्य मार्गों पर उत्पाद विभाग द्वारा चेक पोस्ट का निर्माण कराया गया है। जहां 24 घंटा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाता है। ऐसी स्थिति में पुलिस से बचने के लिए शराब कारोबारी शराब की खेप लाने के लिे वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल कर रहे हैं।