बाढ़ : सालों से फरार चल रहे दो आरोपी को पटना पुलिस ने दबोचा, जेल
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/07/badh-4-1024x768.jpg)
बाढ़। पटना के बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर पुलिस ने खुसरूपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर दो अलग-अलग जगह से सालों से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
लूटपाट के आरोपी को उसके गांव हरदास बीघा बिंद टोली से गिरफ्तार किया गया है, उसका नाम शत्रुघ्न महतो है। वहीं, हत्या के प्रयास के फरार आरोपी नीतीश कुमार को वाहा पर गांव से गिरफ्तार किया गया है।
बता दें चार साल पहले सालिमपुर थाना क्षेत्र के तेलमर रोड में शत्रुध्न महतो ने अपने सात साथियों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। जिसमें पुलिस ने पहले इसके चार साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि वह फरार चल रहा था।
वहीं, तीन साल पहले वाहापर गांव में नीतीश कुमार ने पहले के विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या का प्रयास किया था। उसके बाद से वह फरार चल रहा था।
सालिमपुर पुलिस को बीती रात गुप्त सूचना मिली कि सालों से फरार दोनों अपराधी अपने गांव आए हुए हैं। उसके बाद थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंघानिया ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दलबल के साथ गांव में छापेमारी की और फरार दोनों अपराधी को धर दबोचा। दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।