February 8, 2025

गिरफ्तार पप्पू यादव ने किया ट्वीट : बीजेपी के दबाव में सीएम नीतीश इतने कमजोर पड़ जाएंगे, अंदाजा नहीं था

पटना। कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए सरकार के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को एंबुलेंस विवाद में भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ बोलना के लिए काफी भारी पड़ गया है। छपरा-पटना में केस दर्ज होने के बाद अब उन्हें गिरफ्तार करने मधेपुरा पुलिस पटना आ रही है। पप्पू यादव को 32 वर्ष पुराने मामले में गिरफ्तार करने के लिए बीते 22 मार्च को वारंट जारी हुआ था। मधेपुरा की पुलिस टीम पूर्व सांसद पप्पू यादव को गिरफ्तार कर अपने साथ ले जाएगी। उन्हें जेल भेजेगी। इधर, वहीं ट्वीटर पर #रिलीजपप्पूयादव ट्रेंड कर रहा है। वहीं राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है।
अभी कुछ समय पहले ही पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा है कि मुझे मधेपुरा के 32 साल पुराने मुकदमे में जेल भेजा जा रहा है। पूरे दिन लॉकडाउन के उल्लंघन के आरोप में बैठाकर रखा। फिर ढूंढकर मामला निकाला गया। बीजेपी के दबाव में सीएम नीतीश जी इतने कमजोर पड़ जाएंगे यह अंदाजा नहीं था। आग्रह है कि कोविड मरीजों के उपचार में कोई कमी न रहने दें।

 

पुलिस का दावा है कि कुशेश्वर स्थान थाना में दर्ज केस नंबर 9/89 में इसी साल 22 मार्च को सुनवाई करते हुए मधेपुरा कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट जारी किया था। अब इसी वारंट का हवाला देकर वहां की पुलिस पप्पू यादव को पटना पुलिस से अपने जिम्मे लेगी और साथ में लेकर जाएगी। इस कवायद को आज ही देर शाम तक पूरा किए जाने की संभावना है।
बता दें दो दिनों पहले ही छपरा में उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई थी। आज सुबह पटना पुलिस उनके घर पहुंच गई। उन्हें पकड़ कर सीधे गांधी मैदान थाना ले आया गया। दूसरी तरफ लॉकडाउन उल्लंघन करने और पीएमसीएच के कोविड वार्ड में घूमने के मामले में उनके उपर मजिस्ट्रेट के बयान पर पटना के ही पीरबहोर थाना में एफआइआर दर्ज कर दी गई। अब मधेपुरा पुलिस ने पप्पू यादव के उपर तीसरा शिकंजा कस दी है।
मंगलवार की सुबह जब से पटना पुलिस ने पूर्व सांसद को उनके मंदिरी स्थित आवास से अपने कब्जे में लियौ, तब से ही उनके पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ घर से लेकर गांधी मैदान थाना तक जुटी रही। पार्टी के लोग लगातार पटना पुलिस के खिलाफ नारेबाजी किया। थाना के मेन गेट के बाहर ही धरना दे रहे हैं। वो लोग लगातार पप्पू यादव के उपर हुए इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं। वहीं ट्वीटर पर #रिलीजपप्पूयादव ट्रेंड कर रहा है।

You may have missed