लालू के करीबी बालू माफिया सुभाष यादव का खास रांची से गिरफ्तार, ईडी की बड़ी कार्रवाई
पटना। बिहार के बालू माफिया के खिलाफ ईडी की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। रोहतास के बड़े बालू- कारोबारी जितेंद्र सिंह को रांची से गिरफ्तार कर लिया है।राजद सुप्रीमो लालू यादव के खास सुभाष यादव के बेहद करीबी समझे जाने वाले जितेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के बाद ईडी की टीम उन्हें अपने साथ लेकर रांची से पटना के लिए रवाना हो गई है। पटना स्थित ईडी के दफ्तर में उनसे पूछताछ की जा रही। उल्लेखनीय है कि कि जितेंद्र सिंह रोहतास के श्रीपालपुर गांव के रहने वाले हैं। वह बिहार के बड़े बालू कारोबारी हैं। साथ ही मोर मुकुट मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर भी हैं। जितेंद्र सिंह रांची के एक होटल में ठहरे हुए थे। इस बात की जानकारी मिलते ही ईडी ने उन्हें होटल से ही दबोच लिया। विदित हो कि मनी लांड्रिंग और आर्थिक अपराध के साथ वित्तीय लेनदेन में की गई हेराफेरी को लेकर ईडी ने यह कार्रवाई की है। इससे पहले भी ईडी की टीम ने उनके कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। जितेन्द्र सिंह के पैतृक आवास और पटना स्थित मकान को खंगाला गया था। इस दौरान वह ईडी को अपने घर पर नहीं मिले थे। जिसके बाद उनके खिलाफ ईडी ने समन जारी किया था। लेकिन वे पूछताछ के लिए ईडी के दफ्तर में भी उपस्थित नहीं हुए। जिसके बाद ईडी की टीम उनकी खोजबीन में लगी थी। रांची के एक होटल में मिलने की सूचना के बाद ईडी की टीम ने उन्हें वहीं से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद जितेंद्र सिंह को लेकर ईडी की टीम पटना के लिए रवाना हो गयी है।