पटनासिटी में अवैध पटाखे के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार, पटाखा दुकानदारों के बीच हड़कंप
पटनासिटी। बड़ी खबर राजधानी पटना से आ रही है, जहां घघागली इलाके के एक मकान में जिला प्रशासन व पुलिस की टीम ने संयुक्त छापेमारी की। वही इस दौरान मकान से लाखों रुपये के अवैध पटाखे जब्त किये गये। पुलिस की इस कार्रवाई से खाजेकला, मच्छरहट्टा और चौक थाना क्षेत्र के पटाखा दुकानदारों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। पटना जिला प्रशासन के निर्देश पर अवैध पटाखा और बिना लाइसेंसी पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पटना सिटी के घघागली मुहल्ले में छापेमारी की गयी। पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके हरिमंदिर गली स्थित एक मकान में हुई छापेमारी में तीन लाख रुपए का अवैध पटाखा जब्त किया गया। पुलिस ने अवैध पटाखे बेचने के आरोप में परमप्रित सिंह को भी गिरफ्तार किया है। पटना जिला प्रशासन और पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई से खाजेकला, मच्छरहट्टा और चौक थाना क्षेत्र के पटाखा दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस ने अवैध पटाखा को जब्त कर लिया है वही पटाखा कारोबारी को गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया है। जहां पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। मामले में सिटी एसपी संदीप सिंह ने बताया की दीपावली में अवैध पटाखे को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है इसी क्रम में घघागली में छापेमारी की गयी जहां एक मकान से भारी मात्रा पटाखा बरामद किया गया वही पटना कारोबारी परमप्रित सिंह को भी गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ जारी है।