December 23, 2024

बिहार पुलिस की लापरवाही : बिहारशरीफ में हाथ में हथकड़ी लगाकर सदर अस्पताल घुमता दिखा कैदी 

नालंदा। बिहार के नालंदा जिले से एक बड़ी खबर आ रही हैं। बिहार पुलिस के कारनामों से हर कोई वाकिफ है। वही आए दिन अपनी गलतियों के कारण चर्चा में रहने वाली बिहार पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। बता दे की नालंदा के बिहारशरीफ स्थित घटना सदर अस्पताल की है। जंहा पुलिस की टीम एक कैदी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची थी। वही इलाज कराने के बाद हाथ में हथकड़ी लगाए कैदी यूं ही सदर अस्पताल परिसर में घुमता नजर आया। बता दे की बिहारशरीफ जेल में पिछले 3 महीने से बंद कैदी शाहबाज आलम को पुलिस कस्टडी में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था।

वही डॉक्टर से दिखाने के बाद बंदी शाहबाज अस्पताल परिसर में अकेले घुमता नजर आया। वही उसके हाथ में हथकड़ी तो लगी थी लेकिन हथकड़ी की रस्सी पुलिस ने नहीं बल्कि उसने खुद अपने हाथों में पकड़ रखी थी। वही जब बाद में जब पुलिसकर्मियों की नजर कैमरे पर पड़ी तो एक पुलिसकर्मी दौड़कर आया और हथकड़ी की रस्सी को अपने हाथ में ले लिया। वही पुलिसकर्मियों से जब इस बड़ी लापरवाही के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बंदी को एम्बुलेंस में बैठाकर वहां से निकल जाना ही उचित समझा। वही बताते चले की पिछले दिनों पुलिस की इसी लापरवाही के कारण एक कैदी इलाज के दौरान सदर अस्पताल से फरार हो गया था। जिसको गिरफ्तार करने में पुलिस की भारी फजीहत हुई थी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed