December 27, 2024

भागलपुर : आम जनों की जान बचाने के लिए अर्जित चौबे ने कराया वेंटिलेटर उपलब्ध

भागलपुर। भाजयुमो के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे के द्वारा कोविड मरीजों के जीवन रक्षा के लिए 11 लाख रुपये के व्यय से 2 आईसीयू ट्रांसपोर्ट कैरेट वेंटिलेटर मशीन जर्मनी से भागलपुर मंगवा लिया गया है, ताकि वेंटीलेटर के अभाव में किसी की जान न जाए। इस वेंटिलेटर की खासियत है कि ये पोर्टेबल है एवं इसे वाहन या एम्बुलेंस में भी जरूरत पड़ने पर ले जाया सकता है।
इस बाबत अर्जित ने बताया कि उन्होंने पूर्व में जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन से बात कर सीएसआर के माध्यम से अपने स्तर पर 2 ट्रांसपोर्ट कैरेट-2 वेंटीलेटर, पीपीई किट एवं एन-95 मास्क उपलब्ध कराने के लिए पत्र दिया था और स्वीकृति कर अनापत्ति पत्र मांगा था, ताकि जल्द जरूरी प्रक्रिया को पूर्ण कर भागलपुर सदर अस्पताल को भी वेंटिलेटर युक्त कर कोविड मरीजों का इलाज शुरू कराया जा सके। सरकारी प्रक्रिया, निविदा आदि में बहुत समय लग जाता है, जिसके अभाव में आवश्यक वेंटिलेटर क्रय नहीं हो पा रहा था। अर्जित ने कहा कि इस दिक्कत को देखते हुए उन्होंने कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के माध्यम से सिनर्जी वेस्ट मैनेजमेंट प्रा. लि. के सौजन्य से ग्रीन जीनोम इंडिया प्रा. लि. द्वारा उपलब्ध कराया गया जर्मनी में बना उत्कृष्ट मशीन सभी सरकारी नियमों का पालन कर भागलपुर मंगवा लिया गया है।
पूर्व में 16 अप्रैल को कंपनी द्वारा सिविल सर्जन को पत्र भेजवा दिया गया था, जिसके आलोक में 18 अप्रैल को अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत किया गया था। बाद में वेंटिलेटर मैन्युफैक्चरिंग उपरांत जर्मनी से भागलपुर भेज दिया गया। अर्जित ने कहा कि जिस भी कोविड मरीज को वेंटिलेटर सुविधा की जरूरत पड़ेगा, उन्हें कहीं और नहीं जाना पड़ेगा और यहीं उन्हें स्वास्थ्य चिकित्सा का लाभ मिल पाएगा। सिविल सर्जन भागलपुर द्वारा सदर अस्पताल भागलपुर में वेंटिलेटर के लिए अलग कमरा उपलब्ध कराया गया है, जिसमें जल्द ही मशीन को इंस्टाल करवा दिया जाएगा और विधिवत इस जीवन रक्षक सुविधा का शुभारंभ होगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed