छठ महापर्व में पटना में 22 पार्को में दिया जाएगा अर्घ्य, यहाँ देखिये पूरी लिस्ट
पटना। राजधानी पटना में पटना जिला प्रशासन छठ की तैयारियों में जुटा हुआ है। जानकारी के अनुसार 4 दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व के लिए वर्तमान समय में घाटों का निर्माण तेज गति से किया जा रहा है। हालांकि पटना जिला प्रशासन और बिहार सरकार ने लोगों से कम से कम संख्या में घाटों पर जाने की अपील की है। इसके साथ साथ छठ के अवसर पर पटना के विभिन्न पार्कों में भी छठ पूजा की व्यवस्था रहेगी। मिली जानकारी के अनुसार पटना जिला प्रशासन ने पटना के चिड़ियाघर के साथ-साथ 22 पार्कों में छठ महापर्व के लिए अर्घ्य देने की व्यवस्था उपलब्ध कराई है।
इन 22 पार्को में होगी अर्घ्य अर्पित करने की सुविधा
जानकारी के अनुसार पटना जिला प्रशासन के द्वारा राजधानी पटना के जिन पाठकों में छठ महापर्व की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी उनकी सूची इस प्रकार है, पुनाइचक पार्क राजवंशी नगर, शिवाजी पार्क कंकड़बाग, रामसुंदर दास पार्क कंकड़बाग, शहीद किशोर कुणाल पार्क कंकड़बाग, के-सेक्टर पार्क हनुमान नगर, जनता फ्लैट पार्क कंकड़बाग, जी-22 पार्क कंकड़बाग, डॉक्टर्स कॉलोनी जी-9 पार्क कंकड़बाग, डिफेन्स कॉलोनी पार्क कंकड़बाग, बी। हाउसिंग पार्क कंकड़बाग, बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी पार्क सेक्टर 8 पार्क नं। 1 भूतनाथ रोड, भवर पोखर पार्क खेतान सुपर मार्केट सब्जीबाग, राजेन्द्रनगर 4/5 पार्क, श्रीकृष्णानगर पार्क नंबर 2, सीआईडी कॉलोनी पार्क शास्त्रीनगर, बैंक ऑफ इंडिया पार्क आशियाना नगर, पुलिस कॉलोनी सी-2 पार्क अनीसाबाद, पुलिस कॉलोनी सेक्टर डी पार्क अनीसाबाद, शिवपुरी पार्क चितकोहरा, मैकडॉवल पार्क, राजेन्द्रनगर