अखंड भारत के शिल्पकार थे सरदार पटेल, हमेशा रहेगा नाम अमर : राजीव रंजन

पटना। महान स्वतन्त्रता सेनानी व देश के प्रथम गृहमंत्री सरदार पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर आज पटना की पूर्व उपमहापौर प्रत्याशी सीमा पटेल के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही इस कार्यक्रम में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर अखिल भारतीय धानुक महासंघ के अध्यक्ष शंकर प्रसाद, अशोक मेहता, सपना, कुंदन, गोनू ठाकुर, अमित कुमार, सुमित, गोलू कुमार, देवेन्द्र महतो, राजू यादव आदि उपस्थित रहें। इस अवसर पर सरदार पटेल को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव राजीव रंजन ने सरदार पटेल को मां भारती का सच्चा सपूत बताया। उन्होंने आगे कहा कि सरदार पटेल राष्ट्रीय एकता व अखंडता के अग्रदूत व अखंड भारत के वह शिल्पकार थे जिनका ऋण देश कभी नहीं चुका सकता। यह उन्हीं की देन है कि ब्रिटिश हुकुमत और पाकिस्तान की सभी चालबाजियों के बावजूद कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमारा देश एक है। उस समय माउण्टबैटन ने भारत की आजादी को लेकर जो प्रस्ताव दिया था उसके मुताबिक सभी रजवाड़े अपनी इच्छानुसार या तो भारत या पाकिस्तान में विलय कर सकते थे या खुद को स्वतंत्र रख सकते थे। इनमें से कुछ रजवाड़ों ने पाकिस्तान के चक्कर में पड़ कर भारत को आँखे दिखानी चाही, लेकिन सरदार पटेल की कूटनीति और लौहनीति से बिना किसी युद्ध के अंतत: सभी रजवाड़ों का भारत में सफलतापुर्वक विलय हो गया। इसीलिए उन्हें ‘भारत का बिस्मार्क’ और ‘लौहपुरुष’ भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल का लक्ष्य एक मजबूत और संवेदनशील भारत का निर्माण करना था, जिसे पूरा करने के लिए सभी को एकजुट होकर काम करना चाहिए। यही उन्हें हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
