February 4, 2025

अपराधियों ने पिस्तौल के बल पर लूट लिए पच्चीस हजार रुपये व बाइक,फतुहा आरओबी के पास

फतुहा। सोमवार को सुबह फोरलेन आरओबी के पास वाइक सवार बदमाशो ने पिस्तौल के बल पर एक युवक से पच्चीस हजार रुपये व स्प्लेंडर वाइक लूट लिए। बदमाशो ने उसके पास से दो एटीएम कार्ड व मोबाइल फोन भी छीन लिए। लुटेरे उसके वाइक को फोरलेन के रास्ते हीं लेकर फरार हो गए। घटना से हतप्रभ युवक थाने पहुंचा तथा घटना की जानकारी दी। पीड़ित युवक हिलसा के हनुमान नगर निवासी विश्वजीत कुमार ने बदमाशो के खिलाफ थाने मे शिकायत भी दर्ज करायी है। बताया जाता है कि पीड़ित युवक विश्वजीत कुमार अपने वाइक से पटना एम्स जा रहा था। वह एम्स में डाटा ऑपरेटर का काम करता है। वाइक से जैसे हीं फोरलेन पर चढ़ने की कोशिश की वैसे ही वाइक पर सवार दो बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया तथा पिस्तौल के बल पर घटना को अंजाम दे दिया। पीड़ित युवक की माने तो उसके पिता का हिलसा मेें कपड़े की दुकान है। लूटे गये पैसे से उसे कपड़ा भी लेना था। उसके अनुसार लुटेरे छीने गये एटीएम को प्रयोग मे भी लाना शुरु कर दिया था जिसका कि मैसेज उसके पिता के मोबाइल पर जा रहा था। एटीएम से कितने पैसे की निकासी हुई, इस बात की जानकारी नही मिल सकी है। पुलिस पुरे मामले की छानबीन करने मे जुटी है।

You may have missed