December 22, 2024

अपराधियों की गिरफ्तारी और मुआवजा को किया रोड जाम

पटना सिटी (आनंद केसरी)। मालसलामी थाना के नुरूद्दीनगंज में संतोष चौधरी की हत्या गुरुवार की शाम कर दी गई थी। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव आने पर परिजनों और समर्थकों ने डेडबॉडी के साथ अशोक राजपथ को जाम कर दिया। मृतक के बड़े भाई सोनू कुमार ने कहा कि उसके बहसि के हत्यारों की गिरफ्तारी और मुआवजा की मांग की। रोड जाम करने की सूचना पाकर थानेदार अरबिंद कुमार पदाधिकारी और बल के साथ पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाने की कोशिश की, मगर कहना था कि जब तक चार लाख मुआवजा नहीं मिलेगा, वह लोग जाम नहीं हटाएंगे। हालांकि थानेदार ने सिटी एसडीओ राजेश रौशन से बात कर सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 20 हजार की राशि दिलवाने में मदद की। मगर वे लोग इससे संतुष्ट नहीं थे। काफी समझाने के बाद करीब डेढ़ -दो घंटा रोड जाम रखने के बाद जाम हटा लिया। इधर मृतक के पिता लक्ष्मण चौधरी ने मामला दर्ज कराया है। इसमें 10 12 लोगों को नामजद किया गया है। इसमें मुख्य रूप से चंदन, गुड्डू, रारूख और दो अन्य का नाम शामिल मुख्य हैं। ये सभी घर से संतोष चौधरी को बुलाकर ले गए और चाकू मार व पत्थर से कूच कर हत्या कर दी। इधर थानाध्यक्ष अरबिंद कुमार का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। हत्यारे की शिनाख्त कर ली गई है। यह घटना पूरी तरह से आपसी वर्चस्व की लड़ाई है। दो-तीन माह पूर्व इन सबों के बीच झगड़ा हुआ था, मगर मामला थाना में दर्ज नहीं कराया गया था। यह धीरे धीरे विकराल रूप लेता गया और मौका मिलते ही एक पक्ष के लोगों ने संतोष चौधरी को बुलाकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए लगातार छापामारी कर रही है। पुलिस भी मानती है कि हत्या में 3 सक्रिय थे और 2 साथ देने में था। हालांकि पुलिस सूत्रों की माने तो इस हत्या में नामजद एक-दो को हिरासत में ले पूछताछ कर अन्य को दबोचने के लिए छापेमारी कर रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed