December 22, 2024

आरा में अपराधियों ने दुकानदार को मारी गोली

अमृतवर्षाः बिहार में अपराध की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। अपराधी सुशासन को रोज चुनौती दे रहे हैं। आज भोजपुर अपराधियों ने एक दुकानदार को गोलीमार दी। घटना आरा सदर अस्पताल के पास की है। गोली लगते ही सदर अस्पताल के समीप भगदड़ मच गयी. गोली से जख्मी दुकानदार का नाम मिट्ठू उर्फ बिट्टू प्रसाद है जो न्यू शितल टोला निवासी तपेश्वर का बेटा है घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अपराधी दो की संख्या में थे. पहले भी लिट्टी दुकानदार बिट्टू पर हमला कर चुके हैं. इस घटना को लेकर काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल कायम था. बताया जा रहा है कि 3 महीने पहले बिट्टू को लिट्टी खाने के दौरान पैसा नहीं देने पर नामजदों के साथ झगड़ा हुआ था. उस वक्त झगड़े में नामजदों ने उसे चाकू मार दिया था. जिसके कारण वह जख्मी हो गया था.इस मामले में दो के खिलाफ नामजद प्राथमिकी टाउन थाना में दर्ज कराई गई थी. तभी से अभियुक्त दुकान पर आकर बार-बार केस उठा लेने की धमकी दे रहे थे. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह जैसे ही लिट्टी दुकान खोला दो की संख्या में रहे नामजद पहुंचे और बोला कि केस उठाओगे कि नहीं, इसपे उसने कहा कि नहीं. इसके बाद मिट्ठू को गोली मार दी.

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed