September 22, 2024

फतुहा : 5 साल में ही जर्जर हुई चंडासी रोड-सुडीहा एप्रोच पथ, शिकायत के बावजूद एजेंसी बेसुध

फतुहा। पटना के फतुहा प्रखंड के चंडासी रोड से सुडीहा गांव तक पहुंचने वाली एप्रोच पथ की हालात बिल्कुल जर्जर हो गई है। करीब 62 लाख रुपए की लागत से मात्र पांच साल पहले बनी इस संपर्क पथ में सैकड़ों जगह मोटी-मोटी दरार पड़ गयी है तथा दरारों में घास उग आए हैं।

इतना ही नहीं, दरार पड़ने से सड़क जहां-तहां फटकर उबर-खाबर हो गई है। ग्रामीणों की माने तो चंडासी रोड से गांव तक पहुंचने वाली संपर्क पथ की लंबाई पौन किलोमीटर की है तथा इसका निर्माण वर्ष 2016 में मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत बिहार राज्य ग्रामीण पथ विकास एजेंसी के द्वारा करायी गयी थी। लेकिन निर्माण के पांच साल के भीतर ही यह संपर्क पथ बिल्कुल जर्जर हो गई है। इस सड़क से वाहन का परिचालन करना हादसे को निमंत्रण देना है। ग्रामीणों के मुताबिक कई बाइक व आटो दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है। इस सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों के मुताबिक इस बात की शिकायत एजेंसी को की गई है लेकिन इसकी मरम्मत नहीं करायी गयी है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed