December 26, 2024

पटना में रोजगार मेले के तहत 125 युवाओं को दिया गया नियुक्ति पत्र, पारस बोले- युवाओं के लिए काम कर रहे PM मोदी

पटना। प्रधानमंत्री रोजगार मेला के तहत मंगलवार को पूरे देश में कुल 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया। पुरे देश में आज रोजगार मेला का आयोजन किया गया था। वही इस कड़ी में आज पटना से भी कुल 125 नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। वह इसको लेकर ऊर्जा ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस, सांसद रामकृपाल यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद समिति कई अन्य नेता मौजूद रहे। वही इस मौके पर केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार रोजगार को लेकर कम कर रहे हैं। उन्होंने 10 लाख लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य रखा था, जो कि अब जल्द ही पूरा होने वाला है। अगले साल तक काफी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जी-20 में PM मोदी ने देश का मान सम्मान बढ़ाया है। पीएम मोदी लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके इस पर काम कर रहे है। वही नियुक्ति पत्र मिलने के बाद प्रियेंकेश प्रसाद ने कहा कि आज मेरे लिए बहुत ही खुशी का दिन है। मेरे घर परिवार के लोग भी काफी खुश हैं। इसके लिए मैं काफी दिनों से मेहनत कर रहा था। आज जब नियुक्ति पत्र मिला है तो काफी खुशी हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे लिए और पूरे देश के लिए एक इंस्पिरेशन हैं। आज मुझे नियुक्ति पत्र मिला है इसके लिए बहुत खुशी हो रही है। मेरी नौकरी FCI यानी फूड कॉरपोरेशन आफ इंडिया में लगी है। पिछले दो-तीन सालों से लगातार इसके लिए हम परिश्रम कर रहे थे और आज हमें नियुक्ति पत्र मिला है तो काफी खुश है।
51 हजार लोगों को दिया गया नियुक्ति पत्र
बता दे की प्रधानमंत्री रोजगार मेला के तहत आज विभिन्न विभागों में करीब 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 51 हजार नवनियुक्त अभी आर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया। दरअसल, देश में पिछले कुछ समय से प्रधानमंत्री रोजगार मेला के तहत सरकारी नौकरी पाए युवाओं को PM मोदी वर्चुअल माध्यम से ज्वॉइनिंग लेटर लेटर देते हैं। वही इस दौरान PM मोदी देश में रोजगार की स्थिति को लेकर चर्चा भी करते हैं। देश में अबतक प्रधानमंत्री रोजगार मेला के तहत करीब 6 लाख लोगों के बीच सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र वितरित किए जा चुके हैं।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed