February 23, 2025

BPSC द्वारा चयनित 25 हजार विद्यालय अध्यापकों को पटना के गांधी मैदान में मिलेगा नियुक्ति पत्र, 13 नीतीश देंगे ज्वाइनिंग लेटर

पटना। बिहार में एक बार फिर सीएम नीतीश की सरकार 1 लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटने जा रही है। वही इसके लिए सरकार की तरफ से बड़ी तैयारी की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, आगामी 13 जनवरी को यह पटना के गांधी मैदान में यह कार्यक्रम आयोजित होगा। जहां BPSC द्वारा द्वितीय चरण एवं प्रथम चरण से सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। बिहार शिक्षा विभाग ने इस कार्यक्रम की पूरी जानकारी भी साझा की है। जिसके अनुसार, लगभग 1 लाख से अधिक विद्यालय अध्यापकों में से 25 हजार विद्यालय अध्यापकों को पटना स्थित गांधी मैदान में दिनांक 13 जनवरी 2024 को अपराह्न 3 बजे माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सम्बोधित किया जाएगा। इनमें से लगभग 500 विद्यालय अध्यापकों को माननीय मुख्यमंत्री, माननीय उप मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रीगण द्वारा व्यक्तिगत रूप से तदर्थ नियुक्ति पत्र हस्तगत कराया जाएगा। बचे हुए शेष विद्यालय अध्यापक अपने-अपने जिलों में ही रहेंगे व 13 जनवरी 2024 को अपराहन 3.00 बजे अपना तदर्थ नियुक्ति पत्र प्राप्त करेंगे। वही इस समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री को भी आमंत्रित किया जाय। अन्य जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाना चाहिए। प्रमंडलीय मुख्यालय में प्रमुडलीय आयुक्त को अनुरोध किया जा सकता है कि वे तदर्थ नियुक्ति पत्र समारोह में उपस्थित रहें। बता दें कि, चरणबद्ध तरीके से सभी विद्यालय अध्यापक जिले में काउंसिलिंग करा रहे हैं। कुल 1 लाख से अधिक विद्यालय अध्यापकों की काउंसिलिंग चल रही है, जो कि दिनांक 8.01.2024 को समाप्त हो जाएगी। काउंसिलिंग के ठीक पश्चात् इन्हें हर जिलों के DIET/PTEC/CTE/SCERT/BIPARD इत्यादि प्रशिक्षण संस्थानों में Orientation हेतु भेजा जा रहा है।

You may have missed