February 24, 2025

बिहार सहित देशभर में लागू हो पुरानी पेंशन योजना : राजेश राठौड़

पटना। राजस्थान सरकार द्वारा सरकारी कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना पुन: लागू किए जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने मांग की है कि देश के अन्य राज्य एवं भारत सरकार को राजस्थान की कांग्रेस सरकार से सीख लेते हुए पुरानी पेंशन योजना को लागू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पेंशन आम भारतीय को सरकारी नौकरी के लिए प्रेरित करती थी, जो जीवन के बहुमूल्य समय देने के एवज में सामाजिक सुरक्षा और ससम्मान जीने की गारंटी देता था लेकिन भाजपा की केंद्र में पहली सरकार आते ही उसे हटा दिया गया जो आम लोगों के खिलाफ लिया गया फैसला था।
राजेश राठौड़ ने कहा कि सरकारी नौकरी में वृद्धावस्था को सुकून से जीने के लिए पेंशन योजना कांग्रेस द्वारा दिया गया था जिसे भाजपा सरकार ने हटा दिया। बिहार सहित भारत सरकार को इस पर अविलंब फैसला लेकर राजस्थान के तर्ज पर पूरे देश में सरकारी कर्मचारियों को पेंशन देने की कवायद शुरू करनी चाहिए।

You may have missed