February 6, 2025

68वीं बीपीएससी के लिए आयोग ने दो दिनों तक रोका आवेदन, वेबसाइट मैंटीनेंस वर्क के कारण नोटिस जारी

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ओवदन प्रक्रिया दो दिन के लिए रोक दी है। अब अभ्यर्थी 24 और 25 दिसंबर 2022 को आवेदन नहीं कर सकेंगे। आपको बता दें कि बीपीएससी 68वीं परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 दिसंबर से बढ़ाकर 30 दिसंबर कर दी गई थी। बीपीएससी की ओर से गुरुवार, 22 दिसंबर को जारी नोटिस में कहा गया है कि 68वीं प्रतियोगिता परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2022 तक निर्धारित है। लेकिन वेबसाइट पर मैंटीनेंस वर्क के चलते 25 दिसंबर को सुबह साढ़ चार बजे तक सर्वर बिजी रहेगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित तिथि/अवधि से पहले या बाद में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। अभ्यर्थी यहां पूरा नोटिस चेक कर सकते हैं बीपीएससी 68वीं परीक्षा के लिए 20 दिसंबर तक 3 लाख आवेदन आए थे। बीपीएससी के सचिव अमरेन्द्र कुमार ने बताया था कि उम्मीद है 30 दिसंबर 2022 तक एक लाख और आवेदन आएंगे। परीक्षा 283 पदों के लिए होगी। मूल्यांकन पद्धति में बदलाव किया गया है। इसमें नॉर्मलाइजेशन पद्धति का प्रयोग होगा। 68वीं प्रारंभिक परीक्षा 12 फरवरी 2023 को आयोजित होगी। इसका रिजल्ट 27 मार्च 2023 को जारी किया जाएगा। मुख्य परीक्षा 12 मई 2023 को होगा। मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 26 जुलाई 2023 को जारी किया जायेगा। साक्षात्कार 11 अगस्त 2023 को और फाइनल रिजल्ट नौ अक्टूबर 2023 को जारी किया जाएगा।

You may have missed