बेतिया : असामाजिक तत्वों का लूट के इरादे से दुकान पर हमला, रॉड के हमले से पिता-पुत्र घायल
बेतिया। बेतिया में असामाजिक तत्वों ने लूट के उद्देश्य से एक दुकान पर हमला बोल दिया। हमले में एक दुकानदार एवं उनका बेटा बुरी तरह घायल हो गया। घायलों का इलाज गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल बेतिया में चल रहा। जानकारी के मुताबिक, बुधवार के सुबह बेतिया ITI निवासी धुप प्रसाद गुप्ता बेतिया नया बस स्टैंड परिसर में अपने किरना दुकान खोल कर अपने बेटा के साथ बैठे थे। इसी दौरान करीब 10 के संख्या में लोहे की रड लेकर असामाजिक तत्वों ने दुकान में लूट के उद्देश्य से हमला बोल दिया। हमले में दुकानदार ध्रुप प्रसाद गुप्ता एवं उनके बेटे बुरे तरह घायल हो गये। घायलों का इलाज बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल बेतिया में चल रहा है।
वहीं घायल दुकानदार ध्रुप प्रसाद गुप्ता ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे अपने बेटे के साथ दुकान पर बैठा था। इसी दौरान 10 के संख्या में असामाजिक तत्वों ने लोहे के रॉड लेकर दुकान में लूटपाट करने के उद्देश्य से हमला बोल दिया। और दुकान में लूटपाट करने लगे हमले से मैं और मेरे बेटे बुरी तरह से घायल हो गए हैं। वहीं सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने हमला करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। वही हॉस्पिटल नाका थाना प्रभारी श्याम किशोर प्रसाद ने बताया कि मामले में घायलों का फर्क बयान दर्ज कर संबंधित थाने को करवाई हेतु भेजा जा रहा है।