November 9, 2024

मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने बच्ची के अपहरण मामले में एसएसपी से मांगा जवाब

मुजफ्फरपुर । राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मुजफ्फरपुर एसएसपी से पांच साल की मासूम बच्ची के अपहरण मामले में जवाब मांगा है। आयोग ने मुजफ्फरपुर एसएसपी को पत्र भेजा है, इसका जवाब उन्हें चार सप्ताह के अंदर देने के लिए कहा गया है।

आयोग ने उस बच्ची की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की है उसकी विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। बीते 16 फरवरी 2021 को ब्रह्मपुरा थाना के लक्ष्मी चौक पमरिया टोला के राजन साह की बेटी खुशी (5) का अपहरण कर लिया गया था।

खुशी के पिता के बयान पर ब्रह्मपुरा थाने में एफआईआर की गई है। लेकिन अभी तक खुशी की बरामदगी पुलिस नहीं कर पाई है। खुशी की बरामदगी के लिए खुशी के परिजनों ने पुलिस के सभी बड़े अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद आंदोलन भी किया था।

कई सामाजिक संगठन भी खुशी की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगा चुके हैं। कोई ठोस नतीजा नहीं निकलने पर पिता राजन साह ने मानवाधिकार अधिवक्ता एसके झा के माध्यम से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का दरवाजा खटखटाया।

मामले की गंभीरता पर संज्ञान लेते हुए आयोग ने राजन साह के आवेदन पर कार्रवाई शुरू कर दी है। मानवाधिकार वकील एसके झा का कहना है कि इतने दिनों बाद भी बच्ची की बरामदगी नहीं होना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed