December 22, 2024

नीट यूजी परीक्षा 2024 की आंसर-की और ओएमआर शीट जारी, 14 जून को रिजल्ट

नई दिल्ली। देश की 110000 मेडिकल सीटों पर प्रवेश के नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस एग्जाम ओएमआर शीट की रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स और आंसर की जारी कर दी है। इस परीक्षा में शामिल हुए करीब 24 लाख स्टूडेंट इसका लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भी मांग उठा रहे थे। कोटा के निजी कोचिंग संस्थान के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि अभ्यर्थी को रजिस्टर्ड ईमेल आईडी पर ओएमआर शीट की रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स को भेजा गया है। इसके अलावा कैंडिडेट अपनी ओएमआर के रिकार्डेड रिस्पॉन्स को ऑफिशल वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकता हैं। जिसके लिए एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा। इस आंसर की और अपनी ओएमआर शीट की रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स के अनुसार अपने अंकों का आंकलन कर सकते हैं। इसके साथ ही ओएमआर शीट पर ऑनलाइन आपत्ति भी कैंडिडेट जता सकेंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को मिलने वाली सभी आपत्तियों पर एक्सपर्ट पैनल विचार विमर्श और चर्चा करेगा। इसके बाद फाइनल आंसर की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जारी करेगी, जिसके आधार पर ही कैंडिडेट्स के परिणाम की घोषणा भी होगी। नीट यूजी का आयोजन 5 मई को देश- विदेश के 558 शहर के 4750 परीक्षा केंद्र पर आयोजित हुई थी। इस प्रवेश परीक्षा में करीब 24 लाख अभ्यर्थियों की उपस्थिति रही थी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा की तारीखों का ऐलान करने के साथ ही बीते साल 2023 में घोषणा कर दी थी कि इस प्रवेश परीक्षा का परिणाम 14 जून को घोषित होगा। नीट यूजी प्रवेश परीक्षा में पेपर लीक के आरोप भी लगे हैं। गुजरात, बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश में भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को पकड़ा है। हालांकि अभी तक यह क्लियर नहीं हुआ है कि पेपर लीक हुआ है या नहीं। इसके बावजूद हजारों की संख्या में कैंडिडेट पेपर लीक का आरोप लगाते हुए री नीट यूजी की मांग कर रहे थे। ऐसे में अब जब एनटीए ने ओएमआर शीट और आंसर की जारी कर दी गई है। इन अटकलों पर विराम लग गया है और ऐसे कैंडिडेट को झटका भी लगा है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed