आमिर सुबहानी के प्रखंड के मोहिबुल्लाह अंसारी को यूपीएससी में 389 वां रैंक, परिवार और सूबे का बढ़ाया गौरव

फुलवारी शरीफ (अजीत)। बिहार के आला अफसरों में शुमार और प्रधान सचिव गृह विभाग रहे आमिर सुबहानी के बाद उनके गांव के लड़के मोहिबुल्लाह अंसारी ने यूपीएससी में अच्छा रैंक हासिल कर फिर से प्रदेश व जिले का मान सम्मान व गौरव बढ़ाया है।

फुलवारी के शांति कुंज, हारून नगर में रहने वाले मोहिबुल्लाह अंसारी ने यूपीएससी में 389 वां रैंक लाकर परिवार और सूबे के लोगों को गौरवान्वित किया है। मोहिबुल्लाह ने दो माह पहले बीपीएसी परीक्षा के जारी परिणाम में भी अच्छे अंकों के साथ पास किया था जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी (एमईओ) में उसका चयन हुआ था।
हालांकि मोहिबुल्लाह को यूपीएससी में भी टॉप करने की उम्मीद बरकरार थी जिसके चलते एमईओ में ज्वाइन नहीं किया था। मोहिबुल्लाह के पिता अब्दुल्लाह अंसारी सेल्स टैक्स (एसजीएसटी )में ज्वाइंट कमिश्नर (इंचार्ज) समस्तीपुर सर्किल में तैनात हैं। मोहिबुल्लाह यूपीएससी में टॉप करने से परिवार व कॉलोनी समेत पैतृक गांव वालो में भी हर्ष का माहौल है।
मोहिबुल्लाह अंसारी के परिजन मूल रूप से गोपालगंज जिले के बरहरिया ब्लॉक के परवां गांव के रहने वाले हैं। इसी प्रखंड के और बिहार के गृह विभाग के प्रधान सचिव रहे आमिर सुबहानी के बाद इस प्रखंड से मोहिबुल्लाह अंसारी मुस्लिम परिवार में दूसरे शख्स हैं जिन्होंने इतनी बड़ी सफलता यूपीएससी में हासिल की है।
मोहिबुल्लाह अंसारी का परिवार फुलवारी के हारून नगर शांति कुंज में भी वर्षों से बसा हुआ है। मोहिबुल्लाह अंसारी के पिता अब्दुल्लाह अंसारी ने बताया की मोहिबुल्लाह ने स्कूली शिक्षा पटना के डॉन बॉस्को स्कूल से हासिल किया और केमिकल इंजीनियरिंग आईआईटी दिल्ली से करने दिल्ली चला गया।
यूपीएससी में 389वां रैंक आने पर शनिवार देर रात दिल्ली से पटना के फुलवारी शरीफ अपने घर लौटा तो परिजनों ने खुशियों के इजहार करते हुए हौसला अफजाई कर खूब दुआएं दी। मोहिबुल्लाह अंसारी अपने तीन भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़ा है।
बड़े बेटे मोहिबुल्लाह अंसारी को टॉप करने के बाद घर आने पर मां सैय्यदून निशा ने गले से लगाकर खूब दुलार प्यार किया और अल्लाह से बेटे की तरक्की के लिए अल्लाह का शुक्रिया अदा किया। मोहिबुल्लाह अंसारी के दादा मकसूद आलम अंसारी को पोते की इस बड़ी उपलब्धि पर खुशी से फुले नहीं समा रहे हैं।
वहीं, मोहिबुल्लाह अंसारी के यूपीएससी में टॉप करने पर पूर्व राज्य सभा सांसद अली अनवर अंसारी, एमएलए अवध बिहारी चौधरी, बीजेपी विधायक संजय सरावगी ,रफिकुर रहमान शाकरी उर्फ मुन्नू शाकरी समेत कई दिग्गज हस्तियों ने बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया है।