बिहार विधान परिषद में कोरोना से एक और कर्मी की मौत, 25 तक परिषद बंद

पटना । बिहार विधान परिषद में कोरोना संक्रमण थम नहीं रहा है। कोरोना के कारण विधान परिषद में एक और कर्मी की मौत हो गई है। विधान परिषद में काम करने वाले सफाई कर्मी लाल बाबू राम की मौत हो गई है। लाल बाबू राम के निधन पर परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दी है।

इसको देखते हुए विधान परिषद को 25 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है। हालात देखने के बाद परिषद को खोलने पर विचार किया जाएगा। आपको बता दें कि इससे पहले विधान परिषद में दो कर्मियों की मौत हो चुकी है। पिछले दिनों एक सहायक की भी कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई थी, जिसके बाद परिषद को 18 अप्रैल तक बंद कर दिया गया था।
परिषद को अब 25 अप्रैल तक बंद करने की जानकारी कार्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी अजीत रंजन ने दी है। उन्होंने कहा है कि परिषद में कई बार सैनेटाइजेशन कराया गया है। लेकिन संक्रमण को देखते हुए कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने फिलहाल कार्यालय बंद रखने का फैसला किया है।