वफादारी दिखाने के बाद मांझी ने फिर नीतीश से मांगा एक और मंत्री पद, बोले- हमारी पार्टी को जरूर मिलना चाहिए
पटना। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी ने एक बार फिर अपनी पार्टी से एक और मंत्री बनाने की मांग उठाई है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कहा कि वे हम को एक और मंत्री देंगे तो अच्छा और नहीं देंगे फिर भी अच्छा है। यह हमारी मांग है। कम से कम कुल दो मंत्री पद हमें मिलने ही चाहिए। मांझी ने यह दावा किया कि बिहार में एनडीए पूरी तरह मजबूत है और आगामी लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगा। मांझी ने परिसदन में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि – नीतीश कैबिनेट में हमारी पार्टी से एक और नेता को जगह मिली चाहिए यह अच्छा होगा और यदि उन्हें लगता है कि इसकी जरूरत नहीं हैं और मुझे इससे कोई आपत्ति नहीं है। मांझी ने कहा कि – नीतीश कुमार से हमारी हमेशा बात होती रहती थी। वे हमेशा कहते थे कि विगत 17 महीनों से जो हो रहा है वह 2005 के पहले की स्थिति बन रही है। आरजेडी के तत्कालीन शिक्षा मंत्री लगातार सनातन धर्म पर प्रहार करते रहते थे। किसी भी धर्म का अपमान नहीं करना चाहिए। मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने सही समय पर महागठबंधन छोड़ने का सही निर्णय लिया। उधर, जीतनराम मांझी ने बताया कि आगामी 23 फरवरी को पटना के बापू सभागार में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के द्वारा राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बूथ से लेकर जिला स्तर के कार्यकर्ता शामिल होंगे। संगठनात्मक दृष्टि से यह सम्मेलन काफी महत्वपूर्ण है। इसमें पार्टी के सभी नेता मौजूद रहेंगे।